Subsidy News: खेती की मशीनों पर यहां मिल रही 80% की बंपर सब्सिडी, जल्द करें आवेदन

Subsidy On Agricultural Machinery: हरियाणा सरकार कृषि यंत्रों की खरीद पर 80 फीसदी तक अनुदान दे रही रही है. इन मशीनों में खेत की तैयारी से लेकर बुवाई, छिड़काव और कटाई के लिये इस्तेमाल होने वाली खेती की मशीनें शामिल है.

Advertisement
Subsidy On Agricultural Machinery Subsidy On Agricultural Machinery

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

Subsidy On Agricultural Machinery: खेती-किसानी में आधुनिकरण पर जोर दिया जा रहा है. नई-नई टेक्नॉलाजी के उपयोग से खेती को आसान बनाने की कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार किसानों को खेती की मशीनों को खरीदने पर बढ़िया सब्सिडी भी दे रही है. इन मशीनों में खेत की तैयारी से लेकर बुवाई, छिड़काव और कटाई के लिये इस्तेमाल होने वाले खेती की मशीनें शामिल हैं. 

Advertisement

कृषि यंत्रों की खरीद पर 80 प्रतिशत तक का अनुदान

देश में लघु और सीमांत किसानों की संख्या सबसे ज्यादा है. ये किसान आर्थिक रुप से इतने सक्षम नहीं हैं कि अपने दम पर खेती की मशीनें खरीद सकें. इसी को देखते हुए हरियाणा सरकार कृषि यंत्रों की खरीद पर 80 फीसदी तक अनुदान दे रही रही है.

इन 11 खेती की मशीनों पर मिल रही है सब्सिडी

हरियाणा सरकार कुल 11 खेती की मशीनों पर सब्सिडी दे रही है. इन मशीनों में लेजर लैंड लेवलर, फर्टिलाइजर ब्रॉडकास्टर,  ट्रैक्टर ड्रिवन, राइस ड्रायर, ट्रैक्टर ड्राइविंग पाउडर वीडर, पैडी ट्रांसप्लांटर स्ट्रॉ बेलर, रिप्पर बाइंडर, हे-रैक मशीन, रोटावेर और मोबाइल श्रेडर शामिल हैं. 

यहां करें आवेदन

अगर आप हरियाणा के किसान हैं तो राज्य के कृषि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://agriharyana.gov.in/ या फिर http://agriharyanacrm.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. योजना के बारे अधिक जानकारी के लिए किसान नजदीकी कृषि केंद्र पर भी संपर्क कर सकते हैं.

Advertisement

इससे पहले पराली निस्तारण यंत्रों को सब्सिडी पर लेने के लिए मांगे गए थे आवेदन

इससे पहले हरियाणा सरकार ने खरीफ फसलों की बुवाई करने वाले किसानों से पराली निस्तारण यंत्रों को सब्सिडी पर खरीदने के लिए आवेदन मांगे थे. दरअसल, हर साल फसल कटाई के मौसम में पराली की समस्या दिल्ली-एनसीआर में एक गंभीर रूप ले लेती है. राजधानी या उसके आसपास के शहरों में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है. ऐसी स्थिति में यहां का वातावरण दमघोंटू हो जाता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement