Compensation On Crop Damage: फसल बर्बाद होने पर किसान न लें टेंशन, मुआवजा लेने के लिए यहां करें आवेदन

Crop Damage Compensation: अगर आप हरियाणा के निवासी हैं तो प्राकृतिक आपदाओं से बर्बाद हुई फसल को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. दरअसल, खट्टर सरकार ने खराब फसलों के मुआवजे के लिए आवेदन मांगे हैं. किसान मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
Compensation On Crop Damage (Photo Credits: PTI) Compensation On Crop Damage (Photo Credits: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

Compensation on Crop Damage: सूखा हो या अधिक बारिश, मौसम की सबसे ज्यादा मार किसानों को झेलनी पड़ती है. कहीं भारी बारिश के चलते तो कहीं भयंकर सूखे की वजह से खेतों में फसलें बर्बाद हुई हैं. इसके अलावा धान की फसल में बौनापन का रोग लगने की वजह से पंजाब और हरियाणा के किसानों को भयंकर नुकसान हुआ है. जानकारी के अभाव के कारण कुछ किसान फसल के नुकसान का मुआवजा नहीं ले पाते हैं. किसानों की सुविधा के लिए हरियाणा सरकार अपने फसलों के नुकसान की ऑनलाइन रिपोर्ट भेजने की सुविधा दे रही है.

Advertisement

72 घंटे के अंदर फसल पर मुआवजे के लिए करना होगा आवेदन

हरियाणा सरकार ने फसल बर्बादी पर दिए जा रहे मुआवजे को लेकर ट्वीट किया है. ट्वीट के मुताबिक, सरकार के इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कर लें. फसल को कितना नुकसान हुआ है इसका सारा ब्यौरा किसान को 72 घंटे के अंदर अपलोड करना होगा. इसके बाद पटवारी द्वारा आपके आवेदन और फसल की स्थिति की जांच की जाएगी. पटवारी की रिपोर्ट मिलने के बाद खट्टर सरकार द्वारा मुआवजे की राशि सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी.

मुआवजे के लिए यहां करें आवेदन

>किसान सबसे पहले पोर्टल मेरी फसल मेरा ब्यौरा (हरियाणा) (haryana.gov.in) पर जायें.
>होमपेज पर दिख रहे  ई-फसल क्षतिपूर्ति के ऑपशन पर क्लिक करें.
>इसके बाद लॉगिन फॉर्म हरियाणा को क्लिक करें.
>यहां एमएफएमबी आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें.
>फसल नुकसान की जानकारी देकर संबंधित तस्वीर को अटैच करें.
>ध्यान रखें सही जानकारी के साथ-साथ फसल की साफ तस्वीर लगाएं.
>सत्यापन के बाद मुआवजे की राशि आपके बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी.

Advertisement



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement