खेती के साथ तेंदूपत्ते के बिजनेस से बंपर मुनाफा कमा सकते हैं किसान, करना होगा ये काम

Business Idea For Farmers: तेंदूपत्ता की खेती में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश अव्वल माने जाते हैं. इन दोनों राज्य में इसे हरा सोना भी कहा जाता है. इस पत्ते का सबसे ज्यादा उपयोग बीड़ी बनाने में किया जाता है. ग्रामीणों के लिए तेंदूपत्ता का व्यवसाय आय का अतिरिक्त स्रोत साबित हो सकता है. 

Advertisement
Tendupatta leaves Tendupatta leaves

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि से संबंधित व्यवसाय शुरू करने की अपार संभावनाएं हैं. किसान पत्तों और फूलों का बिजनेस करके बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं. तेंदूपत्ता का व्यवसाय शुरू कर किसान बढ़िया कमाई कर सकते हैं. हम आपको बता रहे हैं किस तरह  तेंदूपत्ता का उपयोग  करके किसान अपनी किस्मत चमका सकते हैं. 

तेंदूपत्ता की खेती में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश अव्वल माने जाते हैं. इन दोनों राज्य में इसे हरा सोना भी कहा जाता है. इस पत्ते का सबसे ज्यादा उपयोग बीड़ी बनाने में किया जाता है. ग्रामीणों के लिए तेंदूपत्ता का व्यवसाय आय का अतिरिक्त स्रोत साबित हो सकता है. 

Advertisement

सरकार द्वारा तेंदूपत्ता स्टोर करने के लिए बनाए गए संग्रहालय

पेड़ों से तेंदूपत्ता इकट्ठा करने के बाद इसे सुखाना होता है. इसके बाद इसे स्टोर करना होता है. तेंदूपत्ता को एक जगह रखने के लिए सरकार की तरफ से संग्रहालय भी बनाए गए हैं. इन संग्राहलयों में इसके पत्ते को आप इकट्ठा रख सकते हैं. 

तेंदूपत्ता के बिजनेस के लिए बनवाना होता है लाइसेंस

तेंदूपत्ता बेचने के बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको लाइसेंस बनाना पड़ेगा और इसके लिए आप नगर निगम में अप्लाई कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको अपने बिजनेस का जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी करवाना पड़ेगा. अपने बिजनेस के नाम से पैन कार्ड और करंट अकाउंट या फिर बिजनेस अकाउंट भी बनवाना पड़ेगा.

तेंदूपत्ता की जितनी होगी बिक्री उतना होगा मुनाफा

आपको बड़े पैमाने पर तेंदूपत्ता को स्टोर नहीं चाहिए. इसे पेड़ों से तभी तोड़े जब इसकी डिमांड आए. इन पत्तों को बीड़ी कंपनियों द्वारा सबसे अधिक खरीदा जाता है. दरअसल, तेंदूपत्ता को स्टोर करना सबसे बड़ा मुश्किल होता है. इसके पत्तों में सीलन लगने की संभावनाएं अधिक होती हैं. सीलन लगने से इन पत्तों की कीमत घट जाती है. मार्केट के मुताबिक, 1 बोरा तेंदूपत्ता तकरीबन 4 हजार रुपये में बिकता है. जितना अधिक तेंदूपत्ता बेचने में सफल होंगे, उतनी ही आपकी कमाई बढ़ेगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement