Eucalyptus Farming: देश में पारंपरिक खेती-किसानी से इतर किसान अब मुनाफे वाली खेती की तरफ तेजी से रुख कर रहे हैं. इन सबके बीच किसानों के बीच पेड़ों की खेती काफी लोकप्रिय हो रही है. ऐसा ही एक पौधा सफेदा है, इसकी खेती के जरिए किसान आराम से 50 से 60 लाख रुपये का मुनाफा कुछ ही सालों में हासिल कर सकता है.
सफेदा की खेती में सयंम बरतने की जरूरत
इसकी लकड़ी से फर्नीचर, ईंधन तथा कागज का लुगदी बनाने के काम आता है. हालांकि इसकी खेती के दौरान किसानों को संयम बरतने की जरूरत है. ऐसा नहीं है कि इसके पौधे को लगाते ही आपका मुनाफा कई गुना बढ़ जाएगा. यह पौधा तकरीबन 5 से 6 सालों में एक पेड़ के तौर पर विकसित होता है.
कितना हो तापमान?
सफेदा के पौधे वहां लगाएं जाते हैं जहां तापमान तकरीबन 30 से 35 डिग्री के आसपास हो. साथ ही जिस खेत में आप सफेदा के पौधों को लगा रहे हैं वहां ठीक-ठाक जल निकासी की व्यवस्था होनी चाहिए. पौधों के विकास के लिए दोमट मिट्टी में इसके लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त मानी जाती है.
बुवाई से पहले करें ये काम
सफेदा के पौधे लगाने से पहले उसकी जुताई करें. जुताई करने के बाद मिट्टी को अच्छी तरह से समतल कर लें. खेत समतल होने के बाद 5 फिट की दूरी पर एक फिट चौड़ाई और गहराई के गड्डे तैयार करें. प्रत्येक पंक्तियों के बीच 5 से 6 फिट की दूरी रखें.
एक हेक्टेयर में लगाएं 3 हजार पौधे
विशेषज्ञों के अनुसार एक हेक्टेयर क्षेत्र में यूकेलिप्टस के 3000 हजार पौधे लगाए जा सकते हैं. इस पौधे की नर्सरी से बहुत ही आसानी से 7 या 8 रुपए में ही मिल जाते हैं. इस अनुमान से इसकी खेती में 21 हजार से 30 हजार रुपये का ही खर्चा आता है. इसके अलावा इसकी देख-रेख और सिंचाई में अलग 20 से 30 हजार रुपये सालाना खर्चे आते हैं.
मिलेगा बंपर मुनाफा
इसके एक पेड़ से लगभग 400 किलो लकड़ी प्राप्त होती है. बाज़ार में यूकलिप्टस की लकड़ी 6 से 9 रुपए प्रति एक किलो के भाव से बिकती है. ऐसे में अगर हम एक हेक्टेयर में तीन हजार पेड़ लगाते हैं. तो आसानी से एक करोड़ रुपये तक कमा सकते हैं.
aajtak.in