PM Kisan Samman Nidhi, e-KYC: किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार समय-समय पर नई-नई योजनाएं लेकर आती है. केंद्र सरकार की ऐसी ही एक योजना है पीएम किसान सम्मान निधि. इस योजना के तहत किसानों के खाते में साल में 6000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. हर चार महीने पर दो हजार रुपये किसानों के अकाउंट में भेजे जाते हैं. जानकारी के मुताबिक, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त जून के पहले हफ्ते में किसानों के खाते में आ सकती है.
e-KYC है अनिवार्य
केंद्र सरकार ने पीएम सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए e-KYC अनिवार्य कर दी है. जो भी किसान पीएम सम्मान निधि की 11वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें 31 मई से पहले या 31 मई तक e-KYC की प्रक्रिया पूरी करवानी होगी.
PM Kisan Yojana: ऑनलॉइन कैसे करें KYC?
PM Kisan Yojana: ऐसे ऑफलाइन करवा सकते हैं केवाईसी
aajtak.in