राजस्थान: टिशू कल्चर की मदद से की खजूर की खेती, हर साल पांच लाख तक की कमाई

Dates Farming: राजस्थान के  काजरी (CAZRI) जोधपुर में टिशू कल्चर की मदद से खजूर की खेती की जा रही है. एक पौधे से अस्सी से सौ किलो खजूर का उत्पादन लिया जा रहा है.

Advertisement
राजस्थान में खजूर की खेती राजस्थान में खजूर की खेती

अशोक शर्मा

  • जोधपुर,
  • 24 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST
  • पांच साल पहले टिश्यू कल्चर के जरिए लगाई गई खजूर की फसल
  • टिश्यू कल्चर की मदद से उगे खजूर का नाम एडीपी-1 है

राजस्थान में चारों तरफ सिर्फ रेगिस्तान ही नजर आता है. ऐसे में यहां काजरी (CAZRI) जोधपुर ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है. काजरी जोधपुर में खजूर की खेती की जा रही है. यहां करीब पांच साल पहले  टिश्यू कल्चर के जरिए खजूर (Dates) की फसल लगाई गई थी, जो अब फार्म में लहरा रही है. इस कजूर का नाम एडीपी-1 है. एक पौधे से अस्सी से सौ किलो खजूर का उत्पादन लिया जा रहा है.

Advertisement

सबसे खास बात यह भी है कि यह खजूर खारे पानी में पैदा होती है जो शक्कर की तरह मीठा और उतना ही पौष्टिक भी होता है. काजरी जोधपुर में इस तकनीक पर काम कर रहे प्रधान वैज्ञानिक डॉ अखत सिंह का कहना है कि जोधपुर के अलावा बीकानेर क्षेत्र में भी इस खजूर की खेती की जा रही है.

उन्होंने बताया कि एक हेक्टेयर में ये खेती कर चार से पांच साल बाद प्रतिवर्ष पांच लाख रुपए तक की आमदनी की जा सकती है. यह खजूर बाजार में सौ रुपए किलो बिकता है. डॉ सिंह का कहना है कि काजरी के फार्म पर इस बार रिकार्ड एक पौधे से सौ किलो तक खजूर उतारा गया है. यह और बढ़ सकता था लेकिन, हाल के दिनों में आए तूफान और मौसम में हुए परिवर्तन से थोड़ी परेशानी हुई इसके अलावा लगातार लॉकडाउन रहने से फॉर्म की देखरेख भी प्रभावित हुई. 

Advertisement

क्या है टिशू कल्चर?
जैव प्रौद्योगिकी (Bio Technology) के क्षेत्र में टिशू कल्चर पौधों के आनुवंशिक सुधार (genetic improvement) में सुधार लाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.  इस तकनीक के उपयोग से पर्यावरण की कई समस्याओं को हल किया जाता है. पौधों में टिश्यू कल्चर एक ऐसी तकनीक है जिसमें किसी भी पौधे के ऊतक जैसे जड़, तना, फूल आदि को पोषक माध्यम से ऐसी जमीन में उगाया जाता है जो उपजाऊ नहीं होती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement