खाद-बीज स्टोर खोलने के लिए लेना पड़ता है लाइसेंस, घर बैठे किसान कमा सकते हैं लाखों

खाद और बीज स्टोर खोलने के इच्छुक किसानों को इसके लिए लाइसेंस लेने की जरूरत पड़ती है. सरकार किसानों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से खाद और बीज स्टोर का लाइसेंस देने का काम करती हैं.

Advertisement
Fertilizers and seed stores Fertilizers and seed stores

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

देश की अर्थव्यवस्था में खेती-किसानी के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित व्यवसायों का अहम रोल है. किसानों को तरह-तरह के व्यवसायों को अपनाने के लिए सरकार प्रोत्साहित भी कर रही है. इसी कड़ी में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को खाद और बीज स्टोर की शुरुआत करने के लिए भी सरकार मदद कर रही है. खाद और बीज स्टोर खोलने के इच्छुक किसानों को इसके लिए लाइसेंस लेने की जरूरत पड़ती है. सरकार किसानों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से खाद और बीज स्टोर का लाइसेंस देने का काम करती है.

Advertisement

ऑफलाइन कर सकते हैं आवेदन

अगर किसान ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो वह अपने क्षेत्र के नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर यानी सीएससी या फिर जिला कृषि कार्यालय पर जाकर खाद और बीज स्टोर के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस आवेदन पर विभाग को 24 दिनों के अंदर जरूरी सत्यापन पूरा कर लाइसेंस जारी करना अनिवार्य होता है. 

ऑनलाइन आवेदन के लिए भी विकल्प उपलब्ध

अगर किसान ऑनलाइन तरीके से खाद और बीज स्टोर का लाइसेंस लेना चाहते हैं तो कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल पर जाकर अपना आधार कार्ड रजिस्टर्ड करें. इस वेबसाइट पर खाद और बीज स्टोर का लाइसेंस के लिए एक एप्लीकेशन फार्म दिखेगा. इस फार्म को भरें. सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स की जानकारी दें. फार्म सब्मिट करने के बाद इसकी हार्ड कॉपी निकाल लें. इसके बाद उस हार्ड कॉपी को एक सप्ताह के भीतर ही संबंधित कार्यालय में जमा करवा दें. इसके बाद विभाग द्वारा आवेदन का सत्यापन करने के बाद लाइसेंस जारी किया जा सकता है. खाद और बीज के लिए आवेदक की उम्र न्यूनतम 18 से अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए. 

Advertisement

अन्य जानकारी के लिए यहां करें विजिट

खाद और बीज स्टोर को खोलने के बारे में अधिक जानकारी के लिए किसान कृषि विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर एग्री लाइसेसिंग सेगमेंट पर विजिट कर इससे संबंधित अन्य जानकारियां हासिल कर सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement