आपके पशु को सांप काट ले तो तुरंत करें ये काम, बचाई जा सकती है जान

अगर आपके पशु को सांप ने काट लिया है और समय रहते आपको इस बारे में जानकारी भी मिल गई है तो घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. कुछ तरीकों को अपनाकर आप अपने पशुओं को बचा सकते हैं.

Advertisement
snakes bites to cow buffalo snakes bites to cow buffalo

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

देश में गर्मी का मौसम तकरीबन दस्तक दे चुका है. ज्यादातर राज्यों में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है. गर्मी के बाद बरसात का मौसम दस्तक देगा. इन दोनों मौसम में ही  सांप और अन्य जीव अपने बिल से बाहर आते हैं. इनके बाहर आने से पशुपालकों को सबसे ज्यादा नुकसान होता है. दरअसल, अधिकतर ग्रामीण अपने पशुओं को बाहर खुले में बांधते हैं. इस दौरान संर्पदंश से कई बार उनके पशुओं की मौत तक हो जाती है.

Advertisement

सर्पदंश के बाद पशुओं का ऐसे करें उपचार

अगर आपके पशु को सांप ने काट लिया है और समय रहते आपको इस बारे में जानकारी भी मिल गई है तो घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. कुछ तरीकों को अपनाकर आप अपने पशुओं को बचा सकते हैं. सीतापुर कृषि केंद्र के पशुधन वैज्ञानिक डा आनंद सिंह के मुताबिक सबसे पहले पता करें कि सांप ने पशु को किस जगह काटा है. उस जगह के 3 इंच ऊपर पतली डोरी से कस कर बांध दें. सांप के काटे हुए स्थान पर ब्लेड से चीरा लगाएं. खून के साथ-साथ विष भी निकल जाए. पशु को शांत वातावरण में रखें.  पशु चिकित्सक को पहले ही बुला लें, ताकि वह समय रहते गाय को विष प्रतिरोधी दवा दे सके. इस दौरान पशु को चाय कॉफी का पानी पिलाते रहें.

Advertisement

इन बातों का रखें ध्यान

जिस जगह सांप ने काटा है वहां बस चीरा लगाएं, उस जगह की चमड़ी ना काटें. ऐसा करने से पशु का खून ज्यादा बहेगा. खून बहने पशु की जान पर खतरा मंडरा सकता है. जिस जगह पर पशु के चीरा लगाया है, वहां पर देर तक पट्टी न बांध के रखें वरना जहर पूरे शरीर में फैल सकता है. ध्यान रखें पशु को एक ही जगह पर रखें, ताकि उनके शरीर में जहर न फैले. इस दौरान बिना चिकित्सक की सलाह के पशुओं को अपनी मर्जी से कोई दवा नहीं दें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement