इस राज्य में पशुपालन की शुरुआत के लिए मिलता है 10 लाख रुपये तक का लोन

एमपी स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ने राज्य में दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ एमओयू साइन किया था. इस एमओयू के तहत मध्य प्रदेश के किसानों को अब दुधारू पशुओं को खरीदने के लिए 10 लाख तक का लोन बिना किसी गारंटी के दिया जाएगा.

Advertisement
Dairy Farming Loan Dairy Farming Loan

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

देश के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पशुपालन आमदनी का एक मजबूत स्रोत बनता जा रहा है. धीरे-धीरे इन क्षेत्रों में डेयरी फार्म की भी संख्या बढ़ती जा रही है. ज्यादा से ज्यादा किसान इस क्षेत्र में अपनी दिलचस्पी दिखाएं, इसके लिए सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों की मदद भी करती है. मध्य प्रदेश सरकार भी किसानों को पशुपालन की शुरुआत करने पर 10 लाख रुपये का लोन देता है.

Advertisement

राज्य सरकार के इस पहल के तहत मिलेगा लोन

बता दें कि कुछ वक्त पहले एमपी स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ने राज्य में दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ एमओयू साइन किया था. इस एमओयू के तहत मध्य प्रदेश के किसानों को अब दुधारू पशुओं को खरीदने के लिए 10 लाख तक का लोन बिना किसी गारंटी के दिया जाएगा.

किसानों को 36 किस्तों में जमा करना होगा ये लोन

एमओयू  के मुताबिक, 2, 4, 6 और 8 दुधारू पशु खरीदने के लिये प्रदेश के प्रत्येक जिले में चयनित 3 से 4 बैंक शाखाओं द्वारा लोन उपलब्ध कराया जाएगा. लाभार्थी को इसके लिए मार्जिन मनी के रूप में 10 प्रतिशत राशि जमा करनी होगी. दस लाख रुपये तक का मुद्रा लोन बिना कोलेस्ट्रल एवं एक लाख 60 हजार रुपये का नॉन मुद्रा लोन किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा. किसान को इस रकम को 36 किश्तों में चुका सकेंगे.

Advertisement

इन संस्थाओं द्वारा किसानों की भी की जाती है मदद

बता दें कि किसानों को डेयरी खोलने के लिए नाबॉर्ड की तरफ से भी मदद मिलती है. साथ ही भारतीय स्टेट बैंक (SBI) किसानों को डेयरी बिजनेस शुरू करने के लिए लोन देता है. ये लोन विभिन्न श्रेणियों में दिया जाता है. बैंक दूध इक्कठा करने के लिए भवन निर्माण, ऑटोमेटिक मिल्क मशीन, मिल्क कलेक्शन सिस्टम, ट्रांसपोर्ट के लिए उपयुक्त गाड़ी खरीदने के लिए भी लोन देता है. इस लोन की ब्याज दर 10.85% से शुरू होती है, जो कि अधिकतम 24% तक जाती है. इसके अलावा नेशनल लाइवस्टॉक मिशन के तहत भी डेयरी फार्मिंग के लिए किसानो ंको मदद मिलती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement