Poultry Farming: अपने बेड़े में शामिल करें इन तीन नस्ल के मुर्गे, मीट का कारोबार होगा बूस्ट

मीट व्यापारी अपनी लागत के अनुरूप लाभ नहीं मिलने की शिकायत करते हैं. मुर्गे के सही नस्ल का चुनाव नहीं करने की वजह से उन्हें नुकसान होता है. हम आपको मुर्गों की उन नस्लों के बारे में बता रहे हैं, जिनका पालन करके व्यवसायी मीट के कारोबार को बूस्ट कर सकते हैं.

Advertisement
Poultry Farming Poultry Farming

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

देश में पोल्ट्री फार्मिंग कारोबार बेहद तेजी से फल-फूल रहा है. इसी के साथ मीट का व्यवसाय भी आगे बढ़ रहा है. ग्रामीण इलाकों में मुर्गे के मांस के व्यापार से जुड़कर किसान बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं. हालांकि, कई किसान इस व्यवसाय को अपनाने के बाद नुकसान हो जाने की शिकायत करते नजर आते हैं. मुर्गे की सही नस्ल का चुनाव नहीं करने की वजह से उन्हें नुकसान होता है.

Advertisement

कड़कनाथ मुर्गे का करें पालन

अगर मीट के व्यवसाय को बूस्ट करना है तो किसान कड़कनाथ मुर्गे का पालन कर सकते हैं. यह नस्ल मध्य प्रदेश में पाई जाती है. इसके मीट में प्रोटीन 25 प्रतिशत तक पाया जाता है. साथ ही इसके मांस का उपयोग कई तरह की दवाएं बनाने में भी किया जाता है. यह मुर्गा मार्केट में 3 से 4 हजार रुपये में बिकता है. इसका पालन कर किसान बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं.

असील मुर्गे का नस्ल भी मीट के कारोबार को करेगा बूस्ट

असील मुर्गे का नस्ल भी मीट का कारोबार बूस्ट कर सकता है. यह नस्ल उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और राजस्थान में बड़े पैमाने पर पाई जाती है.इस नस्ल का चिकन बहुत अच्छा होता है. प्रोटीन के मामले में ये मुर्गा भी कड़कनाथ से कम नहीं है. हालांकि, इन मुर्गों का व्यवहार काफी झगड़ालू होता है. इनका उपयोग  मुर्गों को मैदान में लड़ाने में होता है. इन मुर्गों का वजन 4-5 किलोग्राम तक होता है.

Advertisement

वनराजा मुर्गे का देगा बढ़िया मुनाफा

वनराजा मुर्गे का पालन पोल्ट्री व्यवपारियों को बढ़िया मुनाफा दे सकता है. मीट व्यवसायियों के बीच ये नस्ल काफी प्रसिद्ध है. इसका मीट व्यवसायियों को काफी मुनाफा देता है. इस नस्ल के मुर्गे का पालन कर व्यवसायी बेहद कम वक्त में अमीर बन सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement