गाय-भैंसों में गर्भा धारण न कर पाने की समस्या अब आम हो चली है. इस समस्या से निपटने के लिए कई बार पशुपालक अनाप-शनाप तरीके अपनाने लगते हैं. इस दौरान वह अपने दुधारू पशुओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ भी कर जाते हैं. इसके बाद भी सफल नहीं होने पर वह अपने गाय-भैंस को बेसहारा सड़कों पर छोड़ देते हैं. इसी स्थिति से निपटने के लिए भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) द्वारा एक लड्डू बनाया गया था.
लड्डू खिलाने से गाय-भैंस समय पर होंगी हीट
कई बार गाय या भैंस समय पर गर्भ धारण नहीं कर पाती हैं. इन पशुओं के लिए भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) ने एक लड्डू बनाया था. इस लड्डू के खिलाने से गाय-भैंस समय पर गर्भ धारण कर सकती हैं. पशु पोषण विभाग के पूर्व प्रधान वैज्ञानिक डॉ. पुतान सिंह बताते हैं कि ये लड्डू आईवीआरआई ने बनाकर रखा हुआ है. संस्थान अब ऐसे व्यवसायियों की तलाश में है, जो इस लड्डू को बनाने के अधिकार को उनसे खरीदे, ताकि इसे मार्केट में उतार कर पशुपालकों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाया जा सके.
लड्डू बनाने की ट्रेनिंग भी ले सकते हैं पशुपालक
पशु पोषण विभाग के पूर्व प्रधान वैज्ञानिक डॉ. पुतान सिंह कहते हैं कि भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान को विजिट कर लोग इस लड्डू के कंपोजिशन के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा अपने पशु के लिए इस लड्डू के ऑर्डर भी दे सकते हैं.
ऐसे तैयार कर सकते हैं ये लड्डू
इस लड्डू को शीरा, चोकर, नॉन प्रोटीन नाइट्रोजन, मिनरल मिक्सचर और नमक के मिश्रण से तैयार किया जाता है. 250 ग्राम के 1 लड्डू को बनाने में 10 से 20 रुपये का खर्च आएगा. इसे बनाने के लिए भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) से किसान ट्रेनिंग भी ले सकते हैं. बताते चलें कि भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान कई जगह पर लड्डू बनाने की ट्रेनिंग भी दे चुका है.
20 दिन सुबह-शाम ये लड्डू खिलाना फायदेमंद
भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान के पशु पोषण विभाग के पूर्व प्रधान वैज्ञानिक डॉ. पुतान सिंह के मुताबिक, अगर आपका गर्भधारण नहीं कर पा रहा है तो उसे रोजाना 20 दिन सुबह-शाम इस लड्डू को खिलाएं. महीने भर में ही आपके पशु के गर्भ धारण न कर पाने की समस्या दूर हो जाएगी. इसके अलावा गाय-भैंसों का दुग्ध उत्पादन बढ़ाने में भी ये लड्डू फायदेमंद साबित हो सकता है.
सचिन धर दुबे