गंगा नाम की मुर्रा भैंस इन दिनों चर्चा में हैं. इस भैंस 1 दिन में 31 लीटर दूध देकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले भी ये भैंस कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा चुकी है. इस भैंस की कीमत 15 लाख रुपये की लग चुकी है. हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले किसान जयसिंह व उनकी पत्नी बीता इस भैंस के मालिक है. अब वह इसके जरिए नेशनल और इंटरनेशनल रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं.
हर महीने 60 हजार का मुनाफा
किसान जय सिंह ने बताया कि मुर्रा नस्ल की उनकी भैंस ने 1 दिन में 31 किलो 100 ग्राम दूध देकर पंजाब व हरियाणा के लिए इस साल रिकॉर्ड बनाया है. राष्ट्रीय डेयरी में गंगा ने प्रथम स्थान हासिल किया है. इस अवसर उन्हें 21 हजार रुपये की ईनाम देकर सम्मानित किया गया है. गंगा भैंस हर महीने 60 हजार रुपये का दूध देती है.
गंगा भैंस की इस तरह की जाती है देखभाल
जय सिंह की पत्नी बीटा बताया कि इस समय गंगा की आयु 15 साल है. जब यह भैंस गंगा 5 साल की थी तब उसे खरीद कर लाए थे. गंगा एक दिन में 13 किलो फीड और दो किलो गुड़ खिलाया जाता है. इस भैंस को अलग-अलग तरह के खनिज मिश्रण दिए जाते है, भैंस को तीन किलोग्राम सूखा तुडा, 8 से 10 किलो हरा चारा दिया जाता है. हर पांच घटे के बाद भैंस को पानी पिलाया जाता है.
वर्ष दूध का रिकॉर्ड बनाया स्थान
2015- 26 किलो 306 ग्राम हिसार
2015- 25 किलो 2093 ग्राम हिसार
2016- 21 किलो 716 ग्राम हिसार
2017- 26 किलो 900 ग्राम हिसार सीआईआरबी
2019- 26 किलो 118 ग्राम जुगलाम मेले में
2020- 26 किलो 800 ग्राम सोरखी एचएचडीबी
2020- 26 किलो 357 ग्राम हिसार
2021- 25 किलोग्राम पंजाब
2021- 27 किलो 330 ग्राम सोरखी
2023 - 31 किलोग्राम करनाल एनडीआरआई
ये भैंसें भी बना चुकी है ये रिकॉर्ड
इससे पहले हरियाणा निवासी सुखबीर सिंह की भैंस 2019 में सरस्वती 33 किलोग्राम दूध देने का रिकॉर्ड बना चुकी है. 2014 में बुडा खेडा के नरेश बुडाक की भैंस रेशमा 31 किलो 113 ग्राम दूध देने का रिकॉर्ड बना चुकी है. पशुपालक जय सिंह चाहते हैं कि दूध देने के मामले गंगा के लिए नाम इडिया बुक आफ रिकॉर्ड में दर्ज हो जाए.
प्रवीण कुमार