मालामाल हो जाएंगे किसान, इन 3 नस्ल के भेड़ों के पालन में है बंपर मुनाफा

भेड़ पालन की शुुरुआत करते वक्त उसकी सही नस्लों का चुनाव करना बेहद जरूरी है. देश में कई ऐसी नस्लें हैं, जिनका पालन कर आप बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं. यहां हम आपको भेड़ों की कुछ मुख्य नस्लों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्‍हें पालकर पशुपालक अधिकतम लाभ कमा सकते हैं.

Advertisement
Sheep Farming Sheep Farming

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

भेड़ पालन ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के लिए बेहद फायदेमंद व्यवसाय बनता जा रहा है. भेड़ों का इस्तेमाल मांस के व्यापार के अलावा ऊन, खाद, दूध, चमड़ा जैसे कई सारे उत्पाद बनाने में किया जाता है. भारत में फिलहाल मालपुरा, जैसलमेरी, मंडियां, मारवाड़ी, बीकानेरी, मैरिनो, कोरिडायल रामबुतु ,छोटा नागपुरी शहाबाबाद प्रजाति के भेड़ों के पालन का चलन ज्यादा है.

बताते चलें कि कई किसान भेड़ पालन में सही मुनाफा नहीं होने की शिकायत करते हैं. उन किसानों के साथ ऐसा सिर्फ सतही जानकारी होने के चलते होता है. ऐसे में किसानों के लिए सही भेड़ों की नस्लों का चुनाव करना बेहद जरूरी हो जाता है. यहां हम आपको से भेड़ों की कुछ मुख्य नस्लों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे पशुपालक अधिकतम लाभ कमा सकते हैं

Advertisement

मेरिनो
ये भेड़ मुख्य रूप से स्पेन की है. भारत में ये भेड़ बड़े पैमाने पर पाई जाती है. ये विपरीत जलवायु में जीवन यापन कर लेती है. मेरिनो नस्ल के नर भेड़ में घुमावदार सींग होते हैं तो वहीं मादा भेड़ों में सींग नहीं होते हैं. अधिक ऊन उत्पादन के लिए ये सबसे बेहतर नस्ल मानी जाती है. इस नस्ल के एक भेड़ से प्रतिवर्ष 5 से 9 किलोग्राम ऊन प्राप्त होती है.

चौकला
राजस्थान के चुरू, झुंझनू और सीकर जिलों में ये भेड़ बड़े पैमाने पर पाई जाती है. सफेद रंग की इस भेड़ के चेहरे का रंग भूरा या काला होता है. यह भेड़ सींग रहित होती है. इस नस्ल की मादा का भार 22 से 32 किलोग्राम तथा नर का भार 30 से 40 किलोग्राम होता है. इस भेड़ से प्रतिवर्ष 1.5 से 2.5 किलोग्राम ऊन प्राप्त होती है.

Advertisement

अविवस्त्र
ये भेड़ मेरिनो तथा राजस्थान की चौकला नस्ल की भेड़ के वर्ण संकरण से विकसित की गई है. इस भेड़ से 2 से 4 किलोग्राम ऊन प्रति भेड़ प्राप्त होती है. इनका वजन 6 माह की उम्र पर 12 किलो तथा एक वर्ष की उम्र पर 23 किलो तक पहुंच जाता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement