क्या आप जानते हैं मुर्गियों को दाने के साथ खिलाए जाते हैं कंकड़-पत्थर? ये है वजह

मुर्गियों को दाने के साथ-साथ कंकड़-पत्थर भी खिलाया जाता है. इन्हें हजम करने में मुर्गियों को भी किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है. साथ ही उन्हें इसे खिलाने पर उनके स्वास्थ्य पर भी किसी तरह का नुकसान नहीं होता है. आइए नजर डालते हैं कि मुर्गियों को कंकड़ और पत्थर दाने के साथ क्यों खिलाते हैं.

Advertisement
Poultry Farming Poultry Farming

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

मुर्गियों को चारे के साथ कंकड़ और पत्थर का पिसा हुआ चूरा खिलाया जाता है. शायद आप इसपर विश्वास न करें. लेकिन ये सच्चाई है. मुर्गियों को दाने के साथ-साथ कंकड़ और पत्थर भी खिलाया जाता है. इन कंकड़ -पत्थरों को हजम करने में मुर्गियों को भी किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है. साथ ही, इसे खिलाने पर उनके स्वास्थ्य पर भी किसी तरह का नुकसान नहीं होता है.

Advertisement

मुर्गियों को दाने के साथ क्यों दिया जाता है कंकड़ और पत्थर

मुर्गियों को दाने के साथ कंकड़ और पत्थर खिलाने के पीछे वैज्ञानिक कारण हैं. दरअसल, मुर्गियों के अंडे को मजबूती दिलाने के लिए उन्हें कंकड़ और पत्थर खिलाया जाता है. पोल्ट्री एक्सपर्ट्स कहते हैं कि पत्थर और कंकड़ खिलाने से मुर्गियां जब मजबूत अंडे देने लगती हैं, तो इनके टूटने का खतरा कम हो जाता है. ऐसे में मुर्गी पालकों को नुकसान भी कम होता है. कम नुकसान के चलते उनके मुनाफे में निश्चित ही इजाफा होगा.

कंकड़-पत्थर नहीं खिलाने से मुर्गियों का अंडा रह सकता है कमजोर

किसान तक की एक रिपोर्ट के अनुसार अंडे का छिलका जितना मजबूत होगा उसे ट्रांसपोर्ट करने में उतनी ही आसानी रहेगी. अंडे का छिलका मजबूत नहीं होने पर ये अंडा टूट सकता है. कई पोल्ट्री फॉर्म में तो मुर्गियों को सड़क बनाने में इस्तेमाल कि जाने वाली ग्रे कलर की गिट्टी भी खिलाई जाती है.इस गिट्टी के बहुत छोटे-छोटे टुकड़े और इसका पिसा हुआ बुरादा दाने में मिलाया जाता है.

Advertisement

मुर्गियों को कैल्सियम की दवाएं भी दी जाती हैं

मुर्गियों के अंडों के छिलके को पत्थर के कैल्शियम से मजबूत किया जाता है. हालांकि, मुर्गियों को कैल्सियम की दवाएं भी देकर उनके अंडे को मजबूत बनाया जाता है. हालांकि, ज्यादा मात्रा में उन्हें कैल्सियम की दवाएं देना काफी नुकसानदायक है. ऐसे में ज्यादातर लोग मुर्गियों को दाने के साथ कंकड़ और पत्थर खिलाने को ही तरजीह देते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement