Government Scheme: इस राज्य के किसानों को मिलते हैं 10 हजार रुपये सालाना, जानें कैसे करें आवेदन

MP Government Scheme: मध्य प्रदेश में किसानों को 10 हजार रुपये सालाना आर्थिक मदद दी जाती है. ये राशि किसानों को पीएम किसान योजना के 6 हजार रुपये में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के 4 हजार रुपये मिलाकर दी जाती है. अगर आप पीएम किसान योजना के पात्र हैं तो मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना ये 4 हजार रुपये की राशि दो किस्तों में खाते में भेज दी जाएगी.

Advertisement
Financial help to farmers Financial help to farmers

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

किसानों की आय में इजाफा करने के लिए सरकार कई स्तरों पर आर्थिक मदद करती है. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कई योजनाएं भी लॉन्च की जा चुकी हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार भी किसानों को समय-समय पर आर्थिक देती है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत देशभर में किसानों को 6 हजार रुपये की राशि दी जाती है. किसान को ये राशि दो-दो हजार रुपये करके तीन किस्तों में ट्रांसफर की जाती है. हालांकि, एक मध्य प्रदेश में पीएम किसान योजना के साथ ही मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत भी आर्थिक मदद दी जा रही है. ऐसे में किसानों को 10 हजार रुपये सालाना दिए जा रहे हैं. 

Advertisement

मध्य प्रदेश में किसानों को सालाना 10 हजार रुपये की मदद

मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाले 6 हजार रुपये में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के 4 हजार रुपए मिलाकर किसानों को 10 हजार रुपए सालाना की मदद की जाती है. मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को हर साल 2 समान किश्तों में 4 हजार का भुगतान प्रति किसान किया जाता है. पिछली किस्त मई महीने में किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई थी.

ये किसान उठा सकते हैं इस योजना का लाभ

इस योजना का लाभ वह किसान उठा पाएंगे, जो पीएम किसान योजना का लाभ उठा रहे हैं. अगर आप पहले से पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे हैं तो मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का भी लाभ मिलेगा. अगर आप अभी तक पीएम किसान योजना से नहीं जुड़े हुए हैं तो आपको मध्य प्रदेश के कृषि विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement