Lotus Cultivation: कमल की खेती करने का ये तरीका अपना कर आप भी हो जाएंगे मालामाल

Lotus Farming: हाल के कुछ सालों में किसानों ने खेतों में कमल की खेती करने की शुरुआत की है. ऐसा करने से किसानों को फायदा भी बहुत मिल रहा है. विशेषज्ञों के अनुसार बेहद कम वक्त में कमल की खेती कर किसान लागत से कई गुना ज्यादा मुनाफा हासिल कर सकते हैं.

Advertisement
Lotus Farming Lotus Farming

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST
  • कमल के लिए नमी युक्त मिट्टी बेहद उपयुक्त
  • छायादार जगहों पर ना करें इसकी खेती

Lotus Cultivation: कमल की खेती को लेकर ये समान्य धारणा है कि यह तालाब और झील के गंदे पानी में ही उगता है. ये बात पूरी तरह से सच नहीं है. कमल के फूल को हम खेतों में भी लगा सकते हैं.  सबसे खास बात है कि ये कमल की फसल सिर्फ 3 से 4 महीने में तैयार हो जाती है. यही वजह है कि विशेषज्ञ इसे कम लागत में ज्यादा देने वाली फसलों की श्रेणी में गिनते हैं.

Advertisement

कमल की खेती के लिए ध्यान रखने वाली बातें
कमल की खेती के लिए नमी युक्त मिट्टी बेहद उपयुक्त है. इसकी खेती छायादार जगहों पर ना करें. कमल के पौधों को को रोशनी की सख्त जरूरत होती है. इसे ठंड से बचाना बेहद जरूरी होता है. ऐसा नहीं करने पर फसल खराब हो जाएगी. कमल की खेती में पर्याप्त पानी होना चाहिए. मॉनसून का महीना इसकी खेती के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है. इस महीने अच्छी-खासी बारिश हो जाने की वजह से कमल के फसल की जरूरतें पूरी हो जाती है.

कैसे करें कमल की खेती
कमल की खेती करने से पहले खेतों की जुताई पहले कर लें. कमल की बुवाई बीज और कलम दोनों तरीके से की जा सकती है. जुताई के बाद खेतों में कमल के कलम या बीज लगाएं. दो महीने तक खेत में पानी भरकर रखा जाता है. इसके अलावा खेतों में कीचड़ की व्यवस्था की जाती है, जिससे फसल का विकास बेहद तेजी से होता है. ये फसल अक्टूबर तक तैयार हो जाती है, जिसके बाद आप इसकी तुड़ाई कर लेते हैं.

Advertisement

लागत से कई गुना ज्यादा मुनाफा
कमल की खेती की शुरुआत करने में ज्यादा आमदनी की जरूरत नहीं पड़ती है. एक एकड़ में आप आराम से कमल के 5 से 6 हजार पौधे लगा सकते हैं. इसकी खेती में मुश्किल से 25 से 30 हजार तक का खर्च आता है. इसके फूल के अलावा बीज के पक्ते और कमल के गट्टे तक बिकते हैंं. यानी कि एक फसल से तीन मुनाफे. विशेषज्ञों के अनुसार किसान 25 से 30 हजार के खर्च में आराम से इस फसल से 2 लाख तक का मुनाफा हासिल कर सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement