बंजर जमीन पर भी हो जाएगी इस पेड़ की खेती, छाल और पत्ते भी आएंगे काम, कमाएं शानदार मुनाफा

कीकर के पेड़ में कई तरह के औषधीय गुण होते हैं. कई तरह की बीमारियों में इसकी छाल और पत्तियों का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा इसकी लकड़ियों का इस्तेमाल फर्नीचर बनाने और ईंधन के तौर पर किया जाता है.

Advertisement
Kikar farming( Pic credit: AFP) Kikar farming( Pic credit: AFP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2023,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST

देश के कई राज्य ऐसे हैं जो भूजल संकट से गुजर रहे हैं. रासायनिक उर्वरक और कीटनाशकों के इस्तेमाल से खेतों की उत्पादकता में तेजी से गिरावट आई है. उत्पादकता गिरते ही किसानों का मुनाफा भी गिरने लगा है. ऐसे में किसान बंजर जमीन पर कीकर के पेड़ों की खेती कर बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं. 

सिर्फ 5-6 साल में बंपर मुनाफा

Advertisement

कीकर की खेती शुष्क और अर्ध-शुष्क क्षेत्रों के लिए उपयुक्त फसल है. इसकी खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली रेतीली और दोमट मिट्टी बेहतर मानी जाती है. अधिक तापमान में ये पेड़ अच्छी तरह से विकास करता है. इसके अलावा कीकर का पेड़ अपने औषधीय गुणों के लिए प्रसिद्ध है. सिर्फ 5 से 6 साल में किसान इस पेड़ की कमाई से लाखों का मुनाफा कमा सकता है. कीकर के पेड़ के बीज आप पेड़ों से ले सकते हैं. इसके अलावा किसी नर्सरी से भी इसके बीज को खरीद सकते हैं.

औषधीयों गुणों से भरपूर है कीकर का पेड़

कीकर के पेड़ में कई तरह के औषधीय गुण होते हैं. कई तरह की बीमारियों में इसकी छाल और पत्तियों का इस्तेमाल किया जाता है. इसकी पत्तियां, छाल और फली  एंटीऑक्सिडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी यौगिकों और एंटीमाइक्रोबियल गुणों से भरपूर है. विशेषज्ञों की मानें तो मधुमेह, दस्त, बुखार और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं में इसका उपयोग काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

Advertisement

पत्तियां और छाल पशुओं के लिए भी फायदेमंद

कीकर के पेड़ की पत्तियां, फली और छाल को चारे के रूप में भी पशुओं को दिया जाता है. प्रोटीन, फाइबर और अन्य आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर इसकी पत्तियां और फली किसानों की स्वास्थ्य के लिए काफी बेहतर माने जाती हैं. इससे किसानों की दुग्ध उत्पादन क्षमता में भी इजाफा हो सकती है. इसके अलावा इस पेड़ की लकड़ियों का इस्तेमाल फर्नीचर बनाने और ईंधन के तौर पर किया जा सकता है. बता दें कि इसकी लकड़ियों में दीमक नहीं लगते हैं. ऐसे में इससे बने फर्नीचर और प्रोडक्ट काफी टिकाऊ होते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement