बिहार: ग्रेजुएट बेरोजगार युवाओं ने शुरू की खेती, अब सालाना कमा रहे 10 लाख रुपये

कोरोना काल के दौरान कई लोगों की नौकरियां चली गई थी. इस वक्त बेरोजगारी भी अपने चरम पर है. ऐसे में बिहार के जमुई के रहने वाले दोन युवा बेरोजगारों के लिए मिसाल के तौर पर उभर कर सामने आए हैं. वह सब्जियों की खेती से सालाना 10 लाख रुपये का मुनाफा कमा रहे हैं.

Advertisement
Vegetable farming Vegetable farming

राकेश कुमार सिंह

  • जमुई,
  • 11 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST

बिहार के जमुई जिले के रहने वाले दो युवक सब्जियों की खेती से सालाना लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं. इन दोनों द्वारा उगाई गई सब्जियों की बिक्री बिहार के मुंगेर, लखीसराय, नवादा,भागलपुर सहित अन्य जिलों के अलावा दूसरे प्रदेश लखनऊ और वाराणसी तक हो रही है. फिलहाल, दोनों दो एकड़ से अधिक रकबे में उजला गोभी के साथ-साथ पीली और बैंगनी गोभी, इटैलियन टमाटर और शिमला मिर्च जैसी कई प्रकार की सब्जियों की खेती कर रहे हैं. 

Advertisement

बेरोजगारों के लिए मिसाल

कोरोना काल के दौरान कई लोगों की नौकरियां चली गई थी. इस वक्त बेरोजगारी भी अपने चरम पर है. ऐसे में ये दोनों युवा बेरोजगारों के लिए मिसाल के तौर पर उभर कर सामने आए हैं. दोनों ने सब्जियों की खेती में अपनी सफलता से दिखा दिया है कि अगर मेहनत और लगन है तो खेती-किसानी में भी बंपर मुनाफा कमाया जा सकता है.

सालाना 9 से 10 लाख का मुनाफा

जमुई जिले के बरहट प्रखंड के गुगुलडीह के रहने वाले किसान राजा बाबू केसरी कृषि स्नातक हैं, वहीं राघवेंद्र सिंह बीए पास हैं. रोजगार नही मिलने के कारण दोनों ने साथ में सब्जियों की खेती शुरू की. महज 15 कट्टे जमीन पर सब्जियों की खेती की शुरुआत करने वाले दोनों आज दो एकड़ से अधिक रकबे में सब्जियों की खेती कर रहे हैं और सालाना 9 से 10 लाख रुपये का मुनाफा कमा रहे हैं.

Advertisement

दूसरे प्रदेशों में निर्यात करते हैं सब्जियां

दोनों ने सबसे पहले सरकार की योजना का लाभ लेते हुए सब्जियों की खेती की जानकारी ली. नेट हाउस का निर्माण कराया. दो एकड़ से अधिक जमीन  में कई प्रकार के सब्जियों की खेती की शुरुआत की. धीरे-धीरे उन्हें अच्छा-खासा मुनाफा होने लगा है. कई जिलों से इन सब्जियों की डिमांड आने लगी है. बिहार के अलावा दूसरे प्रदेशों में भी वे बड़े पैमाने पर सब्जियां निर्यात करते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement