UP: फ्री में सरसों के बीज पाने के लिए मची होड़, जमीन पर बिखरे दाने समेटते नजर आए किसान

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा अपने पथरदेवा विधानसभा में तीन दिवसीय विराट किसान मेला का आयोजन किया गया था. इस दौरान किसानों को 2 किलो का सरसो बीज मुफ्त में दिया गया. कार्यक्रम के दौरान किसानों के बीज लेने लूट मच गई.

Advertisement
Free beej vitran Free beej vitran

राम प्रताप सिंह

  • देवरिया,
  • 21 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के पथरदेवा में किसान मेला में आये हुए किसानों को सरसों का बीज वितरण किया जा रहा था. इस दौरान बीज लेने के लिए किसानों में लूट मच गई. किसान मेला से सामने आई एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे एक किसान ने बीज निकालने के लिए हाथ बढ़ाया तो जिला कृषि अधिकारी मोहम्मद मुज्जमिल ने आंखे तरेरते हुए उसका हाथ झटक दिया. वहीं एक अन्य तस्वीर में महिलाएं और पुरुष जमीन पर बिखरे बीज के दानों को समेटते हुए नजर आए.

Advertisement

प्रशासन ने क्या कहा?

प्रशासन ने इसपर सफाई देते हुए कहा कि छीनाझपटी में बीज का थैला फट गया. इस दौरान महिलाएं-पुरुष जमीन पर बिखरे बीज समेटते नजर आए. बता दें कि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा अपने पथरदेवा विधानसभा में तीन दिवसीय विराट किसान मेला का आयोजन किया गया था. किसानों को फसलों के बीज,कृषि यंत्रो की जानकारी दी जा रही थी. दूर-दराज से आये किसानों को कृषि विभाग द्वारा कार्यक्रम के अंत मे 2 किलो का सरसों बीज मुफ्त में दिया गया.

काफी मशक्कत के हंगामा हुआ शांत

तीसरे दिन यानी बीस अक्टूबर को डिप्टी सीएम के संबोधन के बाद किसानों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हालांकि इस दौरान मंच से अनाउंस होता रहा कि यह कोई तरीका नही है बीज हासिल करने की, ये अनुशासन हीनता है. काफी मशक्कत के बाद किसानों का हंगामा शांत हुआ.

Advertisement

बता दें कि उत्तर प्रदेश में इस साल 62 से ज्यादा जिलों को सूखे की मार झेलनी पड़ी है. इससे किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है. धान की फसल कई जगहों पर बुरी तरह बर्बाद हो गई है. इस स्थिति में सरकार ने किसानों को ज्यादा नुकसान से बचाने के लिए उन्हें दलहन-तिलहन की खेती की तरफ प्रोत्साहित किया. इसी कड़ी में सरकार किसानों को फ्री में सरसो के बीज मुहैया करा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement