सड़कों पर शिमला मिर्च फेंकने को क्यों मजबूर हुए यहां के किसान? जानें पूरा मामला

पंजाब के मानसा जिले के भैनी बागा गांव के किसानों ने 700 एकड़ में शिमला मिर्च की खेती की है. अब किसानों को बाजार में शिमला मिर्च पर रेट नहीं मिल रहा है. मजबूरी में किसानों ने शिमला मिर्च की फसल को सड़कों पर फेंकना शुरू कर दिया है.

Advertisement
सड़क पर शिमला मिर्च फेंकते हुए पंजाब के किसान सड़क पर शिमला मिर्च फेंकते हुए पंजाब के किसान

aajtak.in

  • मानसा,
  • 20 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

परंपरागत फसलों की खेती करने में किसानों को अब पहले जैसा मुनाफा नहीं रहा. इसलिए किसानों को नगदी फसलों की खेती करने के लिए लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसी के चलते किसान शिमला मिर्च जैसी फसलों की खेती किसान बड़े पैमाने पर करने लगे हैं. पंजाब के मानसा जिले के भैनीबागा गांव में भी कई किसान शिमला मिर्च की खेती करते हैं. गोरा सिंह भी उन्हीं किसानों में से एक हैं. लेकिन ये भी इन्हें रास नहीं आई. गोरा सिंह ने शिमला मिर्च पर सही कीमत नहीं मिलने पर अपनी पूरी उपज को सड़क पर फेंक दिया.

Advertisement

सड़क पर शिमला मिर्च क्यों फेंक रहे हैं किसान

मानसा जिले के भैनी बागा गांव में किसानों ने परंपरागत फसलों को छोड़कर सब्जियों की खेती शुरू कर दी है. इस बार भैनी बागा गांव के किसानों ने 700 एकड़ में शिमला मिर्च की खेती की है. हालांकि, किसानों को बाजार में शिमला मिर्च पर रेट नहीं मिल रहा है. ऐसे में निराश किसानों ने मजबूरी में शिमला मिर्च की फसल को सड़कों पर फेंकना शुरू कर दिया है. 

सरकार को अपनाना होगा ये उपाय

शिमला मिर्च की मांग अन्य प्रदेशों में हैं. कोलकाता से भी यहां के किसानों को ऑर्डर मिल रहे हैं. हालांकि, वहां तक शिमला मिर्च की उपज पहुंचाने में 1 लाख 10 हजार रुपये बतौर किराया लग रहा है. किसानों का कहना है कि अगर उपज पहुंचाने में देर हो जाती है तो शिमला मिर्च खराब भी हो जाती है. सरकार इस उपज को कोल्ड स्टोर में रखवाकर हमें भारी नुकसान से बचा सकती है. 

Advertisement

किसानों की क्या है मांग

किसानों का कहना है कि सरकार उन्हें वैकल्पिक खेती करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. हमारे गांव में शिमला मिर्च, मटर, खरबूजा और खीरा लगा था लेकिन हमारी हालत बहुत खराब है. हमारे बीज का भी पूरा मूल्य नहीं मिल रहा है. सरकार को इन फसलों की मार्केटिंग करनी चाहिए. साथ ही हमें इन फसलों को उगाने पर सब्सिडी भी मुहैया करानी चाहिए.

(मानसा से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement