ऐसा करने पर ही मिलेगी PM Kisan Samman Nidhi की 13वीं किस्त, वर्ना लिस्ट से कट जाएगा आपका नाम

पीएम किसान योजना के तहत सरकार कृषकों को 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान करती है. किसानों के खाते में ये राशि हर 4 महीने के अंतराल पर 3 किस्तों में दो-दो हजार रुपये करके भेजी जाती है. 12वीं किस्त अक्टूबर 17 तारीख को भेजी गई थी. फिलहाल किसान 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
PM Kisan Yojana PM Kisan Yojana

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त को लेकर भूलेखों के सत्यापन में भी तेजी आ गई है. आशंका जताई जा रही है कि लाभार्थी लिस्ट से बड़ी संख्या में लोगों के नाम काटे जा सकते हैं. 12वीं किस्त के दौरान उत्तर प्रदेश से अकेले 21 लाख से अधिक लोगों का नाम काट दिया गया था. ओडिशा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी बड़े पैमाने पर नाम कटे थे.

Advertisement

दी जाती है इतनी आर्थिक मदद

पीएम किसान योजना के तहत सरकार कृषकों को 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान करती है. किसानों के खाते में ये राशि हर 4 महीने के अंतराल पर 3 किस्तों में दो-दो हजार रुपये करके भेजी जाती है. 12वीं किस्त अक्टूबर 17 तारीख को भेजी गई थी. फिलहाल किसान 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं.

ऐसे लोगों को नोटिस भेजा जा रहा है

बता दें अयोग्य  लोगों को नोटिस भेजकर अबतक दी गई सभी राशि वापस ली जा रही है. पैसे वापस नहीं करने पर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई का भी आदेश दिया गया है. 

13वीं किस्त पाने के लिए जरूर करें ये काम

बिना ई-केवाईसी के किसानों को 13वीं किस्त नहीं मिलेगी. ऐसे में अगली किस्तों का लाभ उठाने के लिए किसान पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर ई-केवाईसी की प्रकिया जरूर पूरी कर लें. वेबसाइट के अलावा आप सीएससी सेंटर पर भी जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं. ऐसा नहीं करने वाले किसानों को 13वीं किस्त से वंचित रखा जा सकता है.

Advertisement

किसान यहां कर सकते हैं संपर्क

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त को लेकर किसान आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं. यहां किसानों की सारी समस्याओं का समाधान किया जा सकेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement