PM Kisan Yojana: कुछ ही वक्त का इंतजार, किसानों के खाते में पहुंच जाएगी पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त

PM kisan Yojana 11th installment: पीएम किसान योजना की 10 किस्तें भेजी जा चुकी हैं. 11वीं किस्त के पैसे का इंतजार किसान बेसब्री से कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किसानों को पीएम किसान योजना की अगली किस्त कभी भी आ सकती है.

Advertisement
PM kisan samman nidhi yojana PM kisan samman nidhi yojana

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST
  • 31 मई तक करा लें ई-केवाईसी
  • किसी भी दिन खाते में आ सकते हैं पैसे

PM Kisan Latest Updates: भारत में अधिकतर किसानों की आर्थिक स्थिति बेहद ही खराब है. सरकार भी इनका जीवनस्तर बेहतर करने के लिए अपने स्तर पर कई तरह के प्रयास करती नजर आती है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) भी कुछ ऐसा ही प्रयास है. इस योजना के तहत हर साल करोड़ों किसानों को छह हजार रुपये की राशि प्रदान की जाती है.

Advertisement

भेजी जा चुकी हैं 10 किस्तें

मोदी सरकार की ओर से पीएम किसान योजना की 10 किस्तें भेजी जा चुकी हैं. 11वीं किस्त के पैसे का इंतजार किसान बेसब्री से कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किसानों को पीएम किसान योजना की अगली किस्त का पैसा जल्द भेजा जा सकता है.

31 मई तक जरूर करा लें ई-केवाइसी

पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है. अगर किसी ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो फिर वह योजना के पैसे से वंचित रह सकता है. सरकार ने भी इसकी आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है. अब किसान 31 मई, 2022 तक ई केवाईसी करवा सकते हैं. इसके अलावा किसान नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर ऑफलाइन तरीके से अपना ई-KYC करा सकते हैं.

इन्हें भी नहीं मिलते पैसे!

पीएम किसान योजना को लेकर कई तरह के नियम बनाए गए हैं. कई ऐसे लोग हैं, जो  पीएम किसान योजना के लिए पात्र नहीं हैं. ऐसे लोगों को पीएम किसान योजना की अगली किस्त का पैसा नहीं आएगा. संस्थागत किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिलता है. ऐसे लोग जो संवैधानिक पदों पर हैं, वह इस योजना का फायदा नहीं ले सकते हैं. केंद्र या राज्य सरकारों या पीएसयू के किसी भी विभाग या किसी भी सरकारी संस्था में काम करने वाला शख्स अगर खेती करता है तो उसे स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement