प्रधानमंत्री किसान सम्नान निधि के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. किसानों के खाते में ये धनराशि 3 किस्तों में दो-दो हजार रुपये तक डीबीटी माध्यम से ट्रांसफर की जाती है. फिलहाल, किसानों के खाते में 12 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी हैं. 13वीं किस्त जनवरी महीने में किसानों को दी जा सकती है.
किसानों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ उठाने के लिए किसानों के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है. इस प्रकिया को पूरा करने के लिए आप वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. फार्मर कॉर्नर पर विजिट कर ई-केवाईसी के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां जाकर आप आगे की प्रकिया पूरा कर सकते हैं.
सीएसी सेंटर पर करें विजिट
वेबसाइट से इतर किसान सीएसी सेंटर पर भी विजिट कर सकते हैं. हालांकि, यहां बायोमेट्रिक तरीके से ई-केवाईसी कराने के लिए किसानों से 15 रुपये चार्ज किए जाते हैं. अगर आप पीएम किसान योजना के योग्य हैं और आपने ई-केवाईसी की प्रकिया नहीं पूरी की है तो आप इस योजना की अगली किस्त से वंचित रह सकते हैं.ट
यहां करें संपर्क
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से किसी तरह की समस्या होने पर किसान आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
खाता और आधार नंबर गलत भरने खाते में नहीं पहुंचती राशि
बता दें कि अक्टूबर महीने में 12वीं किस्त के तौर पर 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में तकरीबन 16 हजार करोड़ रुपये डीबीटी माध्यम से ट्रांसफर किए गए थे. हालांकि, ऐसी शिकायतें हैं कि कई पात्र किसानों को भी ये राशि नहीं पहुंच पाई है. दरअसल, कई किसान रजिस्ट्रेशन करते वक्त अपना बैंक अकाउंट, और आधार नंबर गलत भर देते हैं, जिसके चलते उनके खाते में ये राशि नहीं पहुंच पाती है.
aajtak.in