PM Kisan Yojana: जानें किस वजह से अटक सकती है 13वीं किस्त? सम्मान निधि की लिस्ट में यूं चेक करें नाम

पीएम किसान योजना के तहत सरकार किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान करती है. ये राशि किसानों के खाते में हर 4 महीने के अंतराल पर 3 किस्तों में दो-दो हजार रुपये करके भेजी जाती है. बता दें कि सरकार द्वारा जारी जरूरी गाइडलाइन का पालन न करने वाले किसानों की 13वीं किस्त अटक सकती है.

Advertisement
PM Kisan Yojana PM Kisan Yojana

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12 किस्तें जारी हो चुकी हैं. 13वीं किस्त का अभी भी इंतजार है. जनवरी में हीं इस किस्त का किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाने की संभावनाएं जताई जा रही थीं. हालांकि, फरवरी महीने के 19 दिन बीत जाने के बाद भी किसानों के खाते में दो हजार रुपये की राशि नहीं भेजी जा सकी है. 

Advertisement

पीएम किसान योजना के तहत सरकार किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान करती है. ये राशि किसानों के खाते में हर 4 महीने के अंतराल पर 3 किस्तों में दो-दो हजार रुपये करके भेजी जाती है. 

जल्द कराएं ई-केवाईसी

किसानों को लगातार ई-केवाईसी कराने के लिए बोला जा रहा था. अगर आप ई-केवाईसी नहीं कराते हैं तो 13वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं. किसान को जल्द से जल्द पीएम किसान योजना की वेबसाइट या सीएससी सेंटर पर जाकर इस ई-केवाईसी की प्रकिया को पूरा कर सकते हैं. 

बेनिफिशियरी  लिस्ट में देखें नाम

आप पीएम किसान योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अपना नाम चेक कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, फिर फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करें. यहां बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम चेक करें. पहले ये चेक करें कि ई-केवाईसी और लैंड डिटेल यहां पूरी भरी हुई है. अगर पीएम किसान योजना के स्टेटस के आगे यस लिखा है तो आप समझ लीजिए कि आपके खाते में 13वीं किस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी. वहीं, अगर इनमें से किसी भी जगह नो लिखा है तो आपकी किस्त रुक सकती है.

Advertisement

किसान यहां कर सकते हैं संपर्क
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त को लेकर किसान आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं. यहां किसानों की सारी समस्याओं का समाधान किया जा सकेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement