प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12 किस्तें किसानों के खाते में भेजी जा चुकी हैं. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक 13वीं किस्त भी एक महीने के अंदर भेजी जा सकती है. यानी कि नए साल पर किसानों को खुशखबरी मिल सकती है. किसानों के खाते में ये राशि डीबीटी माध्यम से ट्रांसफर की जाती है.
किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रुपये की राशि भेजी जाती है. सरकार हर साल किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देती है. ये राशि किसानों के खाते में हर 4 महीने के अंतराल पर तीन-तीन किस्तों में भेजी जाती है.
ये नहीं किया तो बैंक अकाउंट में नहीं आएंगे दो हजार रुपये
बता दें कि ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन नहीं कराने वाले किसानों को पीएम किसान योजना की किस्त से वंचित रखा जाएगा. 13वीं किस्त पाने के लिए जल्द से जल्द ई-केवाईसी की प्रकिया पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाकर पूरी कर लें. ऐसा नहीं करने वाले किसानों के खातें में इस योजना की राशि नहीं भेजी जाएगी.
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लाभार्थी सूची में देखें अपना नाम
अगर आप पीएम किसान योजना की लाभार्थी सूची में अपना नाम देखना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लाभार्थी सूची में अपना नाम देख सकते हैं. इसके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फार्मर कॉर्नर पर विजिट करना होगा. यहां पर बेनेफिशियरी स्टेटस पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं.
यहां करें संपर्क
पीएम किसान योजना को लेकर किसी भी तरह की समस्या होने पर आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर भी संपर्क किया जा सकता है. यहां भी इस योजना से जुड़ी आपकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा.
aajtak.in