धान खरीद: सरकार ने किया 3371 करोड़ रुपये का भुगतान, इस राज्य के 3 लाख से ज्यादा किसानों को हुआ फायदा

उत्तर प्रदेश में धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2040 रुपये प्रति कुंतल तथा ग्रेड-ए श्रेणी के धान का समर्थन मूल्य 2060 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित है. मुख्यमंत्री योगी ने मूल्य समर्थन योजना के तहत धान खरीद पूरी तत्परता से करने के निर्देश दिए हैं

Advertisement
Paddy Procurement in UP Paddy Procurement in UP

अभिषेक मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 14 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

उत्तर प्रदेश में इन दिनों धान खरीद की प्रकिया चल रही है. खरीद केंद्रों पर भारी भीड़ भी नजर आ रही है. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक,  20.94 लाख मीट्रिक टन से अधिक की धान खरीद हो चुकी है. सरकार ने अब तक खरीफ क्रय वर्ष 2022-23 में सीधे खरीद करते हुए धान क्रय केन्द्रों से अब तक 2094805.46 मीट्रिक टन धान किसानों से क्रय किया गया. 

Advertisement

3,26,983 किसानों को हुआ फायदा

योजना से अब तक लगभग 3,26,983 किसान को फायदा मिला, अब तक 3371.148 करोड़ रुपये का भुगतान उनके खातों में किया गया. 13 दिसंबर को 92488.64 मीट्रिक टन हुई खरीद हुई है जो आगे भी जारी रहेगी. उम्मीद के मुताबिक ये आंकड़ा अभी और बढ़ेगा.

कामन श्रेणी के धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2040 रुपये प्रति कुंतल तथा ग्रेड-ए श्रेणी के धान का समर्थन मूल्य 2060 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित है. मुख्यमंत्री योगी ने मूल्य समर्थन योजना के तहत धान खरीद पूरी तत्परता से करने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारियों को निर्देश कि धान खरीद में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

यहां हो रही है धान खरीद

केंद्र सरकार ने वर्ष 2022-23 में धान की सामान्य श्रेणी के लिए 2040 रुपये और ग्रेड-ए के लिए 2060 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य तय किया था. खाद्य विभाग की विपणन शाखा, उप्र कोआपरेटिव फेडरेशन, उप्र कोआपरेटिव यूनियन, उप्र उपभोक्ता सहकारी संघ, उप्र राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद और भारतीय खाद्य निगम की ओर से स्थापित क्रय केंद्रों पर धान खरीद की जा रही है. सभी क्रय केंद्रों की रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर द्वारा जियो टैगिंग भी की जा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement