लागत कम मुनाफा ज्यादा, इलायची केले की खेती से सालाना 28 लाख कमा रहा सिविल इंजीनियर

अभिजीत इलायची केले की खेती से अब प्रति एकड़ 4 लाख की कमाई कर रहे हैं. इस दौरान एक एकड़ में उन्हें महज 65 से 70 हजार रुपए तक की लागत आती है. वहीं 7 एकड़ में 5 लाख रुपये के आसपास लागत आती है. इससे वह 28 लाख तक की कमाई कर रहे हैं.

Advertisement
Elaichi Kele Ki Kheti Elaichi Kele Ki Kheti

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

खेती-किसानी से भी सालाना लाखों की कमाई की जा सकती है. ऐसा कर दिखाया है महाराष्ट्र के एक सिविल इंजीनियर ने. सोलापुर के रहने वाले इंजीनियर अभिजित ने साल 2015 में इलायची केले की खेती करने का फैसला किया. उन्होंने 7 एकड़ में इसकी खेती की शुरुआत की. गाय के गोबर और गोमूत्र का उन्होंने खाद के तौर पर इस्तेमाल किया. अब वह इस खेती से सालाना 28 लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं.  

Advertisement

इलायची केले की खेती में लागत कम मुनाफा ज्यादा

शुरुआती दौर में अभिजीत को मार्केट की उतनी समझ नहीं थी, उन्हें इलायची केले को बेचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. किसान तक के मुताबिक इन सब चुनौतियों से पार पाते हुए वह अब प्रति एकड़ 4 लाख की कमाई कर रहे हैं. इस दौरान एक एकड़ में उन्हें महज 65 से 70 हजार रुपए तक की लागत आती है. वहीं 7 एकड़ में 5 लाख रुपये के आसपास लागत आती है. इससे वह 28 लाख तक की कमाई कर रहे हैं. 

इलायची केले की खेती का हब बन रहा सोलापुर

मौजूदा वक्त में कई किसान सोलापुर के वाशिम्बे क्षेत्र में 500 एकड़ से अधिक क्षेत्र में इलायची केले की खेती कर रहे हैं.  केले की इस किस्म की पहले तमिलनाडु और कर्नाटक में ही खेती होती थी. हालांकि, अब महाराष्ट्र के सोलापुर में भी बड़े पैमाने पर इसकी खेती की शुरुआत हो गई है. इस केले की बिक्री भी खूब हो रही है. 

Advertisement

स्वास्थ्य के भी फायदेमंद

इलायची केले में कई प्रोटीन पाए जाते हैं. इसके अलावा यह भी माना जाता है कि इलायची केले के सेवन से कई रोग दूर हो जाते हैं. इलायची केला दिखने में हरा और लंबाई में केवल 2 से 4 इंच का होता है और आकार में गोल होता है. वहीं, इलायची केला मिठाई से जादा मीठा होता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement