'हम चार पैसे कमाते हैं तो उनके पेट में दर्द होता है', सुनील शेट्टी पर लगा आरोप

टमाटर की कीमतें अपने रिकॉर्ड स्तर पर हैं. आम हो या खास हर कोई इससे जूझ रहा है. ऐसे में बॉलीवुड के स्टार सुनील शेट्टी भी टमाटर की मंहगाई से परेशान हैं. ऐसे में सुनील शेट्टी पर आरोप है कि किसान चार पैसे कमाते हैं तो उनके पेट में दर्द क्यों होता है.

Advertisement
Farmers protest against statement of Sunil Shetty Farmers protest against statement of Sunil Shetty

aajtak.in

  • बीड़,
  • 17 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

टमाटर की कीमतों में आग लगी हुई है. कई राज्यों में एक किलो टमाटर के लिए लोगों को 160 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. टमाटर की बढ़ती कीमतों पर हाल ही में मशहूर बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी कहा कि उन पर भी महंगाई का असर पड़ता है. हालांकि, उनके बयान से कई किसान और सामाजिक कार्यकर्ता नाराज हो गए. सुनील शेट्टी के बयान के विरोध में प्रतीकात्मक तौर पर उनके घर टमाटर का पार्सल भी भेजा गया. साथ ही आरोप लगाया कि हम चार पैसे कमाते हैं तो उनके पेट में दर्द होता है.

Advertisement

टमाटर की बढ़ती कीमतों पर सुनील शेट्टी ने दिया था ये बयान

सुनील शेट्टी ने हाल ही में इंटरव्यू में कहा था कि टमाटर की बढ़ती कीमत ने उनकी रसोई पर असर डालना शुरू किया है. इन दिनों उन्होंने टमाटर कम खाना शुरू कर दिया है. लोग सोचते हैं कि वे सुपरस्टार हैं, उनपर इन सब का असर नहीं पड़ेगा. हालांकि, ये झूठ है. हमें भी ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

सुनील शेट्टी के बयान की किसानों ने की निंदा

सामाजिक कार्यकर्ता और किसान संतोष मुंडे ने सुनील शेट्टी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि जब टमाटर की कीमत 2 रुपये प्रति किलोग्राम थी तो किसी को किसानों की मेहनत की परवाह नहीं थी. किसानों को मजबूरन अपनी उपज सड़क पर फेंकनी पड़ी थी. किसानों के दर्द से किसी को मतलब नहीं है. उस वक्त सुनील शेट्टी जैसे लोग सो रहे थे.

Advertisement

किसानों के पैसे कमाने पर लोगों के पेट में हो रहा दर्द

वह आगे कहते हैं कि हर फिल्म के लिए करोड़ों रुपए चार्ज करने वाले सुनील शेट्टी के पास हमर एच3, मर्सिडीज-बेंज एसयूवी, टोयोटा प्राडो, लैंड क्रूजर, जीप रैंगलर जैसी महंगी कारों के लिए पैसे हैं.  उनका एच टू ओ वॉटर पार्क प्रति व्यक्ति हजारों रुपये चार्ज करता है. कई होटलों का मालिकाना हक भी उनके पास है. वह सालाना करीब 100 करोड़ रुपये कमाते हैं. वहीं, अगर किसान चार पैसे कमाता है तो सुनील शेट्टी जैसे लोगों के पेट में दर्द होता है. इसी के चलते हम कुछ किसानों ने उन्हें प्रतीकात्मक विरोध के तौर पर टमाटर का पार्सल भेजा है.

कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने अभिनेता के बयान पर दी थी ये प्रतिक्रिया

टमाटर की कीमतों पर सुनील शेट्टी के बयान के बाद महाराष्ट्र के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने कहा था कि यदि किसान को टमाटर के लिए अधिक पैसा मिले तो बेहतर है. उस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए.  अगर अभिनेता 30 दिन तक टमाटर नहीं खाएंगे तो उनके शरीर की प्रोटीन वैल्यू कम नहीं होगी.

(बीड़ से रोहिदास हतगले की रिपोर्ट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement