टमाटर की कीमतों में आग लगी हुई है. कई राज्यों में एक किलो टमाटर के लिए लोगों को 160 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. टमाटर की बढ़ती कीमतों पर हाल ही में मशहूर बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी कहा कि उन पर भी महंगाई का असर पड़ता है. हालांकि, उनके बयान से कई किसान और सामाजिक कार्यकर्ता नाराज हो गए. सुनील शेट्टी के बयान के विरोध में प्रतीकात्मक तौर पर उनके घर टमाटर का पार्सल भी भेजा गया. साथ ही आरोप लगाया कि हम चार पैसे कमाते हैं तो उनके पेट में दर्द होता है.
टमाटर की बढ़ती कीमतों पर सुनील शेट्टी ने दिया था ये बयान
सुनील शेट्टी ने हाल ही में इंटरव्यू में कहा था कि टमाटर की बढ़ती कीमत ने उनकी रसोई पर असर डालना शुरू किया है. इन दिनों उन्होंने टमाटर कम खाना शुरू कर दिया है. लोग सोचते हैं कि वे सुपरस्टार हैं, उनपर इन सब का असर नहीं पड़ेगा. हालांकि, ये झूठ है. हमें भी ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
सुनील शेट्टी के बयान की किसानों ने की निंदा
सामाजिक कार्यकर्ता और किसान संतोष मुंडे ने सुनील शेट्टी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि जब टमाटर की कीमत 2 रुपये प्रति किलोग्राम थी तो किसी को किसानों की मेहनत की परवाह नहीं थी. किसानों को मजबूरन अपनी उपज सड़क पर फेंकनी पड़ी थी. किसानों के दर्द से किसी को मतलब नहीं है. उस वक्त सुनील शेट्टी जैसे लोग सो रहे थे.
किसानों के पैसे कमाने पर लोगों के पेट में हो रहा दर्द
वह आगे कहते हैं कि हर फिल्म के लिए करोड़ों रुपए चार्ज करने वाले सुनील शेट्टी के पास हमर एच3, मर्सिडीज-बेंज एसयूवी, टोयोटा प्राडो, लैंड क्रूजर, जीप रैंगलर जैसी महंगी कारों के लिए पैसे हैं. उनका एच टू ओ वॉटर पार्क प्रति व्यक्ति हजारों रुपये चार्ज करता है. कई होटलों का मालिकाना हक भी उनके पास है. वह सालाना करीब 100 करोड़ रुपये कमाते हैं. वहीं, अगर किसान चार पैसे कमाता है तो सुनील शेट्टी जैसे लोगों के पेट में दर्द होता है. इसी के चलते हम कुछ किसानों ने उन्हें प्रतीकात्मक विरोध के तौर पर टमाटर का पार्सल भेजा है.
कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने अभिनेता के बयान पर दी थी ये प्रतिक्रिया
टमाटर की कीमतों पर सुनील शेट्टी के बयान के बाद महाराष्ट्र के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने कहा था कि यदि किसान को टमाटर के लिए अधिक पैसा मिले तो बेहतर है. उस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए. अगर अभिनेता 30 दिन तक टमाटर नहीं खाएंगे तो उनके शरीर की प्रोटीन वैल्यू कम नहीं होगी.
(बीड़ से रोहिदास हतगले की रिपोर्ट)
aajtak.in