देश की तकरीबन 50 से 60 प्रतिशत जनसंख्या खेती-किसानी पर निर्भर है. इन सभी किसानों की आय बढ़ाने और खेती-किसानी को उन्नत बनाने के लिए कई योजनाएं लॉन्च की जाती हैं. हालांकि, जागरुकता की कमी के चलते इन योजनाओं का लाभ किसान नहीं उठा पाते हैं. ऐसे ही किसानों के लिए सरकार के केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण विभाग ने साल 2004 में किसान कॉल सेंटर हेल्पलाइन नंबर शुरू किया था.
किसान 22 भाषाओं में हासिल कर सकते हैं जानकारी
किसान 18001801551 एक कॉल पर खेती से जुड़ी सारी जानकारी यहां हासिल कर सकते हैं. ये एक फ्री हेल्पलाइन सेवा है. इसे भारतीय कृषि मंत्रालय और भारत सरकार के संयुक्त प्रयासों से 21 जनवरी 2004 को शुरू किया गया था. इस टोल फ्री नंबर पर कॉल कर किसान 22 भाषाओं में जानकारी हासिल कर सकता है.
देशभर में 13 किसान कॉल सेंटर चलाए जा रहे हैं.
किसान कॉल सेंटर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने पर खेती, बागवानी, पशुपालन, मत्स्य पालन, मधुमक्खी पालन, कृषि से जुड़ी समस्या, सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लेकर मौसम संबंधी जानकारी भी मुहैया कराई जाती है. किसान तक की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में अलग-अलग हिस्सों में तकरीबन 13 किसान कॉल सेंटर चलाए जा रहे हैं. यह सेंटर मुम्बई, कानपुर, कोच्चि, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद, चंड़ीगढ़, जयपुर, इंदौर, कोलकाता, दिल्ली, अहमदाबाद में स्थित हैं.
इस वक्त हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं किसान
हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने पर वहां बैठे एजेंट किसान की सारी समस्या सुनते हैं और उनकी सहायता करते हैं. इसके अलावा कृषि विशेषज्ञ भी किसानों की मदद के लिए मौजूद रहते हैं. गंभीर समस्या पर ये विशेषज्ञ किसानों को सलाह देते हैं. इस हेल्पलाइन नंबर पर आप सप्ताह में सभी दिन कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. कॉल करने का वक्त सुबह 6 से रात के 10 बजे तक रहता है.
aajtak.in