ट्रैक्टर से लेकर सुपर सीडर तक जीतने का मौका, लकी ड्रा में निकलेगा किसानों का नाम

Haryana Government Scheme: हरियाणा में 10 से 12 मार्च तक कृषि विकास मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में किसानों को ट्रैक्टर, बैट्री चलित पावर विडर मशीन, सुपर सीडर और बहुत कुछ जीतने का मौक़ा दिया जा रहा है. विजेता किसानों का चयन तीनों दिन लकी ड्रा के माध्यम से किया जाएगा.

Advertisement
Agricultural machinery Agricultural machinery

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

हरियाणा में गेहूं-धान, मक्का, बाजरा के साथ कई अन्य नई फसलों की खेती की जाती है. किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर हो सके इसके लिए राज्य सरकारें भी कई सारी योजनाओं को लॉन्च करती हैं. इस बीच चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार में तीन दिनों का कृषि मेला आयोजित किया जा रहा है. इस मेले में किसानों को ट्रैक्टर, बैट्री चालित पावर विडर मशीन, सुपर सीडर और बहुत कुछ जीतने का मौका दिया जा रहा है.

Advertisement

10 से 12 मार्च तक कृषि मेले का आयोजन

10 से 12 मार्च को हरियाणा कृषि विकास मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में प्रदेश के सभी किसान भाइयों को बुलाया गया है. इस दौरान उन्हें सरकार की कई सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा. इसके अलावा किसानों को कृषि नीतियों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी.

ट्रैक्टर से लेकर सुपर सीडर तक जीतने का मौका

इस मेले में किसानों को ट्रैक्टर, बैट्री चालित पावर विडर मशीन, सुपर सीडर और बहुत कुछ जीतने का मौका दिया जा रहा है. विजेता किसानों का चयन तीनों दिन लकी ड्रा के माध्यम से किया जाएगा.

यहां कर सकते हैं संपर्क

सरकार के इस पहल के बारे में अधिक जानकारी के लिए किसान टोल फ्री नंबर 18001802117 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा किसान विभागीय वेबसाइट https://fasal.haryana.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा राज्य के कृषि कल्याण वेबसाइट https://agriharyana.gov.in/ पर भी जा सकते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement