Lemongrass Spray: फसल में नहीं लगेंगे कीड़े-मकोड़े, इस नेचुरल कीटनाशक का किसान करें उपयोग

सरकार की तरफ से खेती-किसानी में रासायनिक कीटनाशकों के इस्तेमाल को हतोत्साहित किया जा रहा है. ऐसे में खेतों में आप लेमनग्रास स्प्रे का उपयोग कर सकते हैं. लेमनग्रास स्प्रे को पौधों या फसलों पर छिड़कने पर इससे कीट भी कुछ ही देर में भाग खड़े होंगे और स्वास्थ्य पर भी असर नहीं पड़ेगा. इसके अलावा बारिश में पनपने वाले कीड़ों को भी घर से दूर भगा सकते हैं.

Advertisement
Lemongras spray Lemongras spray

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST
  • किसानों को किया जा रहा जागरूक
  • इस स्प्रे के उपयोग से नहीं पनपेंगे कीड़े

Lemon Grass Cultivation: खेती-किसानी में रासायनिक कीटनाशकों का इस्तेमाल भूमि की उर्वरकता को काफी कम रहा है. इसके अलावा लोगों के स्वास्थ्य पर भी काफी असर पड़ रहा है. ऐसे में धीरे-धीरे इन कीटनाशकों से किनारा करने के लिए नए विकल्प ढूंढा जा रहा है.

कीड़ों-मकोड़ों के खिलाफ प्रभावी

यहां हम आपको ऐसे स्प्रे के बारे में बता रहे हैं जिसे आप घर पर चंद मिनटों में बना सकते हैं. लेमनग्रास स्प्रे को पौधों या फसलों पर छिड़कने पर इससे कीट भी कुछ ही देर में भाग खड़े होंगे और स्वास्थ्य पर भी असर नहीं पड़ेगा. इसके अलावा बारिश में पनपने वाले कीड़ों को भी घर से दूर भगा सकते हैं.

Advertisement

औषधीय पौधा है लेमनग्रास

बता दें कि लेमनग्रास एक औषधीय पौधा है. इसका उपयोग कई सारी दवाओं को बनाने में किया जाता है. इसके अलावा इसकी पत्तियों से बने चाय का सेवन करना भी किसानों के लिए बेहद फायदेमंद है. यहां हम आपको लेमनग्रास स्प्रे को बनाने का तरीका बता रहे हैं.

लेमन ग्रास स्प्रे बनाने का तरीका  
सबसे पहले लेमन ग्रास (Lemon Grass) की पत्तियों को साफ करके जार में डाल दें. फिर जार में 2 से 3 कप पानी डालकर अच्छी पीस लें. फिर इसे छानकर स्प्रे बोतल में भर लीजिए. इसके बाद स्प्रे बोतल में बेकिंग सोडा/नीम का तेल और हाइड्रोजन पेरॉक्साइड लिक्विड डाल लें, साथ ही अच्छी मिक्स कर लें. इसके बाद अतिरिक्त पानी को भी डालकर अच्छी तरह मिला लें.

सरकार भी खेतों में जैविक स्प्रे को दे रही है बढ़ावा

Advertisement

बता दें कि सरकार की तरफ से खेती-किसानी में रासायनिक कीटनाशकों के इस्तेमाल को हतोत्साहित किया जा रहा है. इसके लिए सरकार जैविक खाद या जैविक स्प्रे का उपयोग खेतों में बढ़ाने पर जोर दे रही है. इसके लिए किसानों को सब्सिडी भी दिया जा रहा है. साथ ही कई सारी योजनाओं के माध्यम से किसानों को जागरूक करने का भी काम किया जा रहा है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement