CM शिवराज के गृह जिले के किसानों का क्यों टूटा सब्र का बांध, किया चक्का जाम

सीहोर के सायलो केंद्र पर गेंहू बेचने के लिए गेंहू से भरी ट्रैक्टर ट्रालियों की लंबी लंबी कतार लगी हुई हैं. कुछ किसान गेहूं की बिक्री के लिए दो दिन से लाइन में लगे हुए हैं. ऐसे में खरीदी रूक जाने से किसानों के सब्र का बांध टूट गया. इसके बाद किसानों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

Advertisement
Wheat procurement Wheat procurement

नवेद जाफरी

  • सीहोर,
  • 26 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

देश के कई राज्यों में गेहूं खरीद चल रही है. मध्य प्रदेश के सभी जिलों में भी इसकी शुरुआत हो चुकी है. खरीद केंद्रों के बाहर किसान अपनी उपज लेकर पहुंच रहे हैं. इस दौरान यहां की बदहाली की तस्वीरें भी सामने आ रही है. सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के सायलो खरीद केंद्र अव्यवस्थाओं की खबरें सामने आ रही है.

Advertisement

गेहूं की खरीदी रोकने पर भड़के किसान

सायलो केंद्र पर गेंहू की उपज बेचने आए किसानों ने चक्का जाम करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. दरअसल,यहां खरीदी केंद्र फुल होने के बाद गेहूं की खरीद रोक दी गई. इससे किसान आक्रोशित हो उठे. इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की और सड़क जाम कर दिया. चक्का जाम की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीएम अमन मिश्रा मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने की कोशिश की करीब एक घंटे तक किसानों का चक्का जाम चलता रहा.

दो दिन से खरीद केंद्र पर डटे कई किसान

सीहोर के सायलो केंद्र पर गेंहू बेचने के लिए गेंहू से भरी ट्रैक्टर ट्रालियों की लंबी लंबी कतार लगी हुई हैं. कुछ किसान गेहूं की बिक्री के लिए दो दिन से लाइन में लगे हुए हैं. ऐसे में खरीदी रूक जाने से किसानों के सब्र का बांध टूट गया. किसान ओमप्रकाश ने बताया कि केंद्र फुल होने से यहां पर गेंहू खरीदी रोक दी गई,हम कल से आए हुए है, हम रात भर परेशान हुए अब खरीदी बंद कर दी गई.

Advertisement

सायलो खरीद केंद्र के प्रभारी मुकेश पटेल ने बताया कि सायलो केंद्र फुल हो चुका है. करीब 3000 किसानों ने उपज बेचने के लिए अपना पंजीयन कराया था. अबतक लगभग 20 हजार टन गेंहू खरीदा जा चुका है. सायलो केंद्र पूरा भर चुका है. अब पचामा और तकीपुर केंद्र पर गेंहू की खरीदी की जा रही है. किसानों को समझाइश दी गई कि यहां के केंद्र को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement