छत्तीसगढ़ में पेड़ों की खेती पर 100 % की सब्सिडी! सरकार का ये है प्लान

पेड़ों की खेती करने के इच्छुक किसानों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार एक बड़ी खबर लेकर सामने आ रही है. भूपेश बघेल की सरकार  बांस और सागौन जैसे पेड़ों की खेती पर बंपर सब्सिडी दे रही है. आइए जानते हैं क्या है सरकार की योजना.

Advertisement
Tree Farming Tree Farming

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

देश की आधी से ज्यादा आबादी खेती-किसानी पर निर्भर है. अधिकतर किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है. ऐसे में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से भी तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में किसानों को पेड़ो लगाने के लिए ज्यादा प्रोत्साहित किया जा रहा है.

पेड़ों की खेती पर 100 प्रतिशत तक की सब्सिडी
पेड़ों की खेती करने के इच्छुक किसानों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार एक बड़ी खबर लेकर सामने आ रही है. भूपेश बघेल की सरकार  बांस और सागौन जैसे पेड़ों पर बंपर सब्सिडी दे रही है.  मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के तहत किसानों को 5 एकड़ भूमि पर 5000 पौधे लगाने के लिए 100 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी. वहीं, 5 एकड़ से अधिक भूमि पर 50 प्रतिशत की आर्थिक मदद दी जाएगी. किसानों के अलावा निजी संस्थाएं भी इस योजना का लाभ उठा सकती हैं.

Advertisement

सरकार इन पेड़ों को निर्धारित मूल्य पर खरीदेगी
किसानों को टिशू कल्चर सागौन, टिशू कल्चर बांस जैसे पौधों पर ये राशि दी जाएगी. ये वृक्ष जब बड़े हो जाएंगे तो शासन द्वारा इन वृक्षों को निर्धारित समर्थन मूल्य पर क्रय किया जाएगा. इससे किसानों को अपने पेड़ों को बेचने के लिए मार्केट भी नहीं खोजनी पड़ेगी.

धैर्य बनाए रखने की जरूरत
देश में अब कई जगहों पर किसान पारंपरिक फसलों से इतर पेड़ों की खेती को तवज्जो देने लगे हैं. इनमें से कई पेड़ ऐसे हैं जो किसानों को सालों साल बंपर मुनाफा लेने में मौका देते हैं. हालांकि, पेड़ों की खेती से किसानों को मुनाफा कमाने के लिए धैर्य बनाए रखने की जरूरत होती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement