Spider Plant: घर में लगाएं स्पाइडर प्लांट, इन बड़ी समस्याओं से पाएं छुटकारा

Spider Plant: हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बता रहे हैं, जिसे घर पर लगाना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. स्पाइडर प्लांट को घर पर लगाने से हवा शुद्ध रहती है. ये एक एयर प्यूरिफायर की तरह काम करता है. यह हवा में मौजूद  टोल्यूनि, कार्बन मोनोऑक्साइड, जाइलीन, फॉर्मलाडेहाइड जैसे खतरनाक केमिकल को हटाने में मदद करते हैं.

Advertisement
Spider Plant Spider Plant

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST
  • तनाव कम करने में मिलता है फायदा
  • हवा साफ करने में मददगार

Spider Plant: घर पर हम कई तरह के पौधे लगाते हैं. लेकिन सही जानकारी न होने की वजह से हम किसी भी तरह का पौधे लगा देते हैं. इनमें से कुछ पौधे जहरीले भी हो सकते हैं. ऐसे में इन पौधों को घर में लगाना काफी नुकसान पहुंचाने वाला हो सकता है.

एयर प्यूरिफायर की तरह करता है काम

हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बता रहे हैं, जिसे घर पर लगाना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. स्पाइडर प्लांट को घर पर लगाने से हवा शुद्ध रहती है. ये एक एयर प्यूरिफायर की तरह काम करता है. यह हवा में मौजूद टोल्यूनि, कार्बन मोनोऑक्साइड, जाइलीन, फॉर्मलाडेहाइड जैसे खतरनाक केमिकल को हटाने में मदद करते हैं.

Advertisement

स्ट्रेस बूस्टर 

विशेषज्ञ मानते हैं कि ये पौधा स्ट्रेस बूस्ट करने में मददगार है. घर में स्पाइडर प्लांट रहने से आपके अंदर से कोर्टिसोल यानी तनाव का हॉर्मोन कम होता है. जो इंसान को तनाव और डिप्रेशन से दूर करने में मददगार है. इसके अलावा प्लांट को मरीज के कमरे में रखने से ब्लड प्रेशर, दिल की बीमारियों और तनाव की स्थिति में फायदा मिलता है.

किसी भी तरह की मिट्टी में उगाएं

स्पाइडर प्लांट आप किसी भी तरह की मिट्टी में उगा सकते हैं. हालांकि, इसके पौधे को लगाते वक्त ये जरूर ध्यान रखें कि जहां भी इसकी रोपाई की गई है, वहां पानी नहीं जमा हो. पानी जमा होने की वजह से ये सड़ सकते हैं. इसके अलावा विकास करने के लिए छायादार जगह की आवश्यकता होती है. 

ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं

Advertisement

बता दें कि ये पौधा अपने आप विकास करता है. इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती है. हालांकि, उचित मात्रा खाद देने से ये पौधा जल्दी विकास करता है. हालांकि, ज्यादा खाद देने से इस पौधे को भारी नुकसान हो जाता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement