किसानों की बल्ले-बल्ले, इस राज्य मेे कोल्ड स्टोरेज बनाने पर मिल रही है भारी सब्सिडी

अगर किसान अपनी फसलों को खराब होने से बचाने के लिए कोल्ड स्टोरेज बनाना चाहते हैं तो बिहार सरकार इकाई लागत के 10000 रुपये का 35 फीसदी यानी 3500 रुपये की सब्सिडी दे रही है. यह सब्सिडी बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय के माध्यम से दी जाएगी.

Advertisement
Cold storage unit Cold storage unit

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

पारंपरिक खेती से अलग बागवानी के जरिये किसानों ने अपनी कमाई भी बढ़ाई है. हालांकि, किसान कोल्ड स्टोरेज जैसी मूलभूत सुविधाओं के नहीं होने से ज्यादा मुनाफा हासिल नहीं कर पाते हैं. ऐसे में बिहार सरकार किसानों को इस दिक्कत को समझते हुए कोल्ड स्टोरेज यूनिट (टाइप-2) बनाने के लिए 35 फीसदी तक की सब्सिडी दे रही है.

किसानों को कितनी मिलेगी सब्सिडी

Advertisement

अगर किसान अपनी फसलों को खराब होने से बचाने के लिए कोल्ड स्टोरेज बनाना चाहते हैं तो बिहार सरकार इकाई लागत के 10000 रुपये का 35 फीसदी यानी 3500 रुपये की सब्सिडी दे रही है. यह सब्सिडी बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय के माध्यम से दी जाएगी.

किसान ऐसे कर सकते हैं आवेदन

>किसान ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले राज्य सरकार की हॉर्टिकल्चर वेबसाइट पर जाएं.
>किसान आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद योजना का विकल्प चुनें.
>यहां जाने के बाद आप एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना पर क्लिक करें.
इसके बाद कोल्ड स्टोरेज यूनिट पर सब्सिडी के लिए आवेदन करें.
>यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा.
>इसके बाद मांगी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक और सही-सही भर दें.
>सभी डिटेल भरने के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा.
>यहां से लें योजना से जुड़ी जानकारी

Advertisement

जिले के कृषि या बागवानी विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं किसान

अगर आप बिहार के किसान है तो इस योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इस सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए किसान बिहार उद्यान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट( https://horticulture.bihar.gov.in/) के लिंक पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा किसान अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के कृषि या बागवानी विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं. आवेदन करने के दौरान किसानों के पास आधार कार्ड, राशन कार्ड समेत अपनी खेतों के अन्य डॉक्यूमेंट होना जरूरी है

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement