बंजर खेत को उपजाऊ बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, बढ़िया होगी फसलों की पैदावार

आज भी हमारे देश में लगभग 67 लाख हेक्टेयर भूमि ऐसी है, जहां क‍िसी भी तरह की फसल उगाना काफी मुश्क‍िल है. ऐसी भूम‍ि को बंजर जमीन यानी ऊसर जमीन कहा जाता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ तकनीक बता रहे हैं. जिससे बंजर जमीन में भी फसलों की अच्छी पैदावार होगी.

Advertisement

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

जमीन होने के बावजूद देश के बहुत से किसान खेती नहीं कर पाते क्योंकि बंजर जमीन पर फसलों की उपज नहीं होती. ऊसर यानी बंजर भूमि में फसलों को पोषक तत्व नहीं मिलते और उपज अच्छी नहीं होती. हालांकि, कुछ तकनीकों के जरिए बंजर भूमि को उपजाऊ  बनाया जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे.

मिट्टी की जांच और संशोधन: सबसे पहले, मिट्टी की जांच करें और उसके अनुसार उपाय करें. अगर मिट्टी कमजोर है तो उसे खाद और जीवाणु संतुलित बनाएं.

Advertisement

पानी की व्यवस्था: समय-समय पर सिंचाई करें और पानी की सही व्यवस्था के लिए सिंचाई की पद्धति का उपयोग करें. यदि संभावना हो, तो बुआई के पहले समय में खेत को भीगा देना भी फायदेमंद होता है.

बीज चयन: सुनिश्चित करें कि आप उन्नत और स्थानीय बीजों का चयन कर रहे हैं, जो आपके क्षेत्र की मिट्टी, जलवायु और अन्य स्थानीय परिस्थितियों के अनुकूल हो.

खाद का उपयोग: खाद का सही समय पर और सही मात्रा में उपयोग करें. विभिन्न प्रकार की खाद जैसे कम्पोस्ट, उर्वरक, गोबर आदि का उपयोग कर सकते हैं.

कीट प्रबंधन: कीटों और रोगों के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए सजग रहें. प्राकृतिक और संघर्षी कीटनाशकों का उपयोग करें और इस्तेमाल करने से पहले पूरी तरह से उनकी जांच करें.

बुआई का समय: बीजों को सही समय पर बोएं. स्थानीय मौसम और जलवायु की जानकारी लेकर सही समय का चयन करें.

Advertisement

प्रणाली का उपयोग: उन्नत खेती प्रणालियों का उपयोग करें जैसे कि बूट-पैल तकनीक, सिंचाई की सिस्टम और खेती में नवाचार.

समय-समय पर फसलों की देखभाल: समय-समय पर फसलों की देखभाल करें, जैसे कि खाद, पानी, और कीट प्रबंधन के साथ-साथ व्यवस्थित रूप से खरपतवार का नियंत्रण करें.

संवेदनशील खेती: अपने खेत को संवेदनशील खेती के तत्वों के साथ अपग्रेड करें. इसमें जल संरक्षण, मिट्टी स्वास्थ्य, और प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग शामिल है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement