किसानों के पास एक और मौका, 50% सब्सिडी पर खेती की मशीनें खरीदने के लिए इस तारीख तक करें आवेदन

Subsidy on Agricultural Machinery: आर्थिक रूप से सक्षम न होने की वजह से अधिकतर किसान खेती में आधुनिक मशीनों का उपयोग नहीं कर पाते हैं. आने वाले वक्त में इसका सबसे ज्यादा प्रभाव फसलों के उत्पादन पर दिखाई देता है.

Advertisement
50 percent subsidy on agriculture machinery 50 percent subsidy on agriculture machinery

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST
  • 27 मई तक कर दें आवेदन
  • अन्य राज्यों में भी चलाई जा रही है ऐसी योजनाएं

Subsidy on Agricultural Machinery:  खेती-किसानी में आधुनिक मशीनों के उपयोग से किसानों का मुनाफा बढ़ा है. किसानों तक खेती की इन मशीनों की पहुंच हो, सरकार इसके लिए कई योजनाएं भी लॉन्च कर चुकी है. हालांकि, इतने प्रयासों के बाद भी किसानों के पास अभी तक ये मशीनें पहुंच नहीं पाई है. इन सबके बीच हरियाणा सरकार किसानों को कृषि मशीनों पर 40 से 50 फीसदी तक की छूट दे रही है.

Advertisement

बाजार में आधुनिक कृषि मशीनों की कीमतें काफी अधिक है. ज्यादातर किसान इन्हें खरीदने के लिए आर्थिक रुप से उतने सक्षम नहीं हैं. कुछ किसान किराए पर इन अत्याधुनिक मशीनों का उपयोग करते हुए नजर आते हैं. हालांकि, ऐसा करने से खेती में उनकी लागत बढ़ जाती है.

सरकार ने बढ़ाई आवेदन की तारीख

हरियाणा सरकार ने कृषि मशीनों पर सब्सिडी के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 09 मई रखी थी, फिर उस तारीख को बढ़ा कर 20 मई कर दिया है. एक बार फिर किसानों की मांग पर इस आवेदन करने वाले पेज का विन्डो फिर से खोल दिया गया है. किसान अब 27 मई तक खेती की मशीनों पर सब्सिडी हासिल करने के लिए आवेदन कर सकते हैं.

कृषि को बढ़ावा दे रही हरियाणा सरकार।
कृषि-यंत्रों पर अनुदान हेतु आवेदन की तिथि 20.05.2022 से बढ़ाकर 27.05.2022 कर दी गई है। विभाग के पोर्टल https://t.co/akZwLprp6v पर किसान आवेदन कर सकते हैं।#Agriculture #Haryana pic.twitter.com/BsxLvuqhkM

Advertisement
— Dept. of Agriculture & Farmers Welfare, Haryana (@Agriculturehry) May 23, 2022

इन मशीनों पर मिल रही है सब्सिडी

सरकार द्वारा बीटी कॉटन सीड ड्रिल, सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, स्वचालित रीपर-कम-बाइंडर, ट्रैक्टर चालित स्प्रे पंप, डीएसआर, पावर टिलर, ट्रैक्टर चालित रोटरी विडर, ब्रीकेट मेकिंग मशीन, मेज व मल्टीक्रॉप प्लांटर, मेज व मल्टीक्रॉप थ्रेशर तथा न्यूमैटिक प्लांटर शामिल हैं.

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करते समय किसानों को 2.5 लाख रुपये से कम अनुदान वाले कृषि यंत्रों के लिए 2500 रुपये तथा 2.50 लाख या इससे अधिक रुपये के कृषि यंत्रों पर 5 हजार रुपये आवेदन करते समय टोकन मनी के रूप में जमा करवाने होंगे. बता दें हरियाणा की तरह उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में भी कुछ इसी तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement