आइसलैंड में ज्वालामुखी में जोरदार धमाके की तस्वीरें सामने आई हैं. हैरतअंगेज बात ये है कि धमाके और बहते लावे के नजदीक ही घाटी पर लोग वॉलीबॉल खेलते दिख रहे हैं. ये तस्वीरें डराती है, चेतावनी देती है और जिंदगी के रंग भी दिखाती समझाती हैं. तस्वीरें बता रही है कि डर के आगे जीत है और जिंदगी हिम्मत-हौसले का नाम है. देखें
A group of Icelandic volleyball players got together for a knock around this weekend, with the formidable backdrop of a volcano spewing out lava. Watch video.