ब्राजील में रहने वाली विटोरिया ब्यूनो महज 16 साल की हैं. लेकिन वे अपनी डांसिंग स्किल्स से लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं. दरअसल जन्म से ही विटोरिया के हाथ नहीं हैं. लेकिन इसके बावजूद वे अपनी बैले डांसिंग से सबको प्रभावित कर चुकी हैं. विटोरिया के फिजियोथेरेपिस्ट ने उसका डांस के प्रति पैशन नोटिस किया था और फिर अपने फिजियोथेरेपिस्ट की सलाह मानते हुए ब्यूनो ने बैले डांस सीखने का फैसला किया था. देखें विटोरिया ब्यूनो की कुछ तस्वीरें.