भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भारतीयों की वीजा संबंधी चुनौतियों का मुद्दा अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के सामने उठाया है. ब्लिंकन ने भारत को आश्वस्त किया है कि वह उन चिंताओं को दूर करने की योजना बना रहे हैं. यूएस स्टेट डिपार्टमेंट की वेबसाइट के मुताबिक, अमेरिका में विजिटर वीजा हासिल करने की चाहत रखने वाले भारतीयों के लिए वेटिंग पीरियड 800 दिन हो गया है.