चीन में गुरुवार से 14वें ब्रिक्स सम्मलेन का आयोजन शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी ब्रिक्स देशों में हुए शानदार आयोजनों के लिए मैं आप सभी का अभिनंदन करता हूं. इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने भी हिस्सा लिया है और भारत के योग के बारे में भी बात की है. इस बीच ब्रिक्स देशों के 14वें शिखर सम्मेलन को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि हालांकि वैश्विक स्तर पर महामारी का प्रकोप पहले की तुलना में कम हुआ है लेकिन इसके अनेक दुष्प्रभाव अब भी वैश्विक अर्थव्यवस्था में दिखाई दे रहे हैं.