दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क के 14 बच्चे हैं, लेकिन वे और अधिक बच्चे चाहते हैं. एक महिला ने खुलासा किया है कि मस्क ने उन्हें गर्भवती होने के लिए हर महीने 10 से 15 मिलियन डॉलर देने की पेशकश की थी. महिला ने यह भी बताया कि जब उन्होंने मस्क की बात नहीं मानी, तो उनकी मासिक सहायता राशि $40,000 से घटाकर $20,000 कर दी गई.