पाकिस्तान में एक बार फिर घात लगाकर चीनी नागरिकों पर हमला किया गया है. हमले के महज 24 घंटे के अंदर बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने इसकी जिम्मेदारी ले ली. बताया गया कि इस फिदायीन हमले को अंजाम देने वाली शैरी बलूच उर्फ ब्रम्श BLA की मजीद ब्रिगेड की हिस्सा थी. सवाल ये है कि आखिर क्या है ये मजीद ब्रिगेड, जिसने चीन और पाकिस्तान की नाक में दम कर रखा है. सैकड़ों सुरक्षाकर्मी और अरबों रुपये का खजाना खर्च कर देने के बाद भी दोनों देश इस ब्रिगेड पर काबू पाने में कामयाब क्यों नहीं हो पा रहे हैं? क्या यह ब्रिगेड पाकिस्तान के एक और विभाजन की वजह बनने जा रही है?
Once again Chinese residents have been attacked in Pakistan. Within 24 hours of the Karachi blast, Baluchistan Liberation Army claimed responsibility for the attack. Watch this report.