पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है लेकिन चीन के जिस शहर से इसकी शुरुआत हुई है वहां हालात ही कुछ और हैं. वुहान को कोरोना वायरस का केंद्र माना जाता है लेकिन अब वहां लॉकडाउन खत्म होने के बाद लोग यांग्त्जी नदी में सैर सपाटे के लिए निकल रहे हैं.
76 दिनों तक क्वारनटीन में रहने के बाद चेन एनटिंग नाम के शख्स ने नौका सवारी का टिकट खरीदा. चेन ने उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की.
गॉगल्स, दस्ताने, घर का बना मास्क और काले रंग का ट्रेंच कोट पहने हुए चेन को सुरक्षा सूट में सुरक्षा गार्डों ने चेक किया जिसके बाद वो नौका सवारी करने पहुंचे.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
यांग्त्जी नदी पर नौका सेवा को फिर से शुरू करना वुहान में जीवन के एक बार फिर पटरी पर लौटने का संकेत माना जा रहा है. रोशनी में डूबी हुई इस नदी के पास लोग एक बार फिर पहले की तरह इकट्ठे हुए. वुहान में 1 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं जो कारोबार और अन्य दूसरे पेशों से जुड़े हुए हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
34 वर्षीय इंजीनियर और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य चेन ने कहा, यांग्त्जी नदी पर नौका विहार वुहान के लोगों की सकारात्मकता का प्रतीक है.
वुहान चीन के सबसे महत्वपूर्ण कारोबारी केंद्रों में से एक माना जाता है. यह शहर वहां विदेशी व्यापार और विशाल नदी नेटवर्क पर कारोबार और राजनीति के केंद्र के तौर पर जाना जाता है.
बता दें कि यांग्त्जी नदी एशिया की सबसे लंबी और दुनिया की तीसरी सबसे लंबी नदी है. वुहान को चीन के उद्योगों का भी केंद्र माना जाता है. यह शहर चीन के कुल उत्पादों का 6 फीसदी उत्पादन करता है. यूरोप, अमेरिका समेत कई वैश्विक बाजारों में स्मार्टफोन और ऑप्टिकल उपकरणों का हब माना जाता है.
aajtak.in