लोगों की तारीफ से शफकत अमानत अली को मिलती है गाने की प्रेरणा

पाकिस्तानी सिंगर शफकत अमानत अली ने बताया कि आखिर वे क्या चीजें हैं जो उन्हें दर्शकों के सामने परफॉर्म करने की प्रेरणा देती हैं.

Advertisement
शफाकत अमानत अली शफाकत अमानत अली

स्वाति गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

पाकिस्तानी सिंगर शफकत अली ने संगीत से जुड़ी अपनी जिंदगी की कुछ खास बातें म्यूजिक टुडे के साथ शेयर की हैं. उन्होंने बताया कि आखिर वो क्या चीजें हैं जो उन्हें स्टेज पर परफॉर्म करने की प्रेरणा देती हैं.

शफकत अली का मानना है कि रियाज के बल पर वह इस काबिल बन पाए हैं कि आज लोगों के सामने परफॉर्म कर पा रहे  हैं. लोगों की तारीफ उन्हें स्टेज पर गाने का हौसला देती हैं. वहीं, दूसरी तरफ उनका मानना है कि सीखने और सिखाने का मौका भी आपको गाने की प्रेरणा देता है.

Advertisement

बतौर शफकत, 'दुनिया भर के सिंगर जब एक मंच साझा करते हैं तो वो वाकई में एक अलग अनुभव होता है. वहीं, लोगों का प्यार भी आपको हमेशा गाने के लिए प्रेरित करता है.'

सबसे दिलचस्प वजह उन्होंने ये बताई कि जब आप अपनी फिल्म का गाना लाइव गा रहे होते हैं तो उस समय दर्शकों का रिस्पॉन्स आप अपनी आंखों से देख पाते हैं. स्टेज एक ऐसी जगह होती है जहां लोग आपके सामने आपके काम की तारीफ या हूटिंग करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement