धरती के सबसे तेज दौड़ने वाले उसेन बोल्ट ने जीरो ग्रैविटी में भी मारी बाजी, देखें VIDEO

उसैन बोल्ट ने शून्य गुरुत्वाकर्षण में रेस भी लगाई और उसे जीता भी. उसैन ने इस जीत को अपने खास अंदाज में सेलिब्रेट भी किया. उसैन के अनुसार शून्य गुरुत्वाकर्षण में दौड़ना काफी क्रेजी अनुभव था.

Advertisement
शून्य गुरुत्वाकर्षण में रेस लगाते उसैन बोल्ट शून्य गुरुत्वाकर्षण में रेस लगाते उसैन बोल्ट

अंकुर कुमार

  • नई द‍िल्ली,
  • 13 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

दुनिया में सबसे तेज रफ्तार के धावक उसैन बोल्ट बिजली की गति से दौड़ते हैं. धरती पर वर्तमान में उनसे तेज दौड़ने वाला इंसान कोई नहीं है. हालांकि क्या अगर वह स्पेस यानी अंतरिक्ष में भी रेस लगाएंगे तो क्या सबसे तेज साबित होंगे. क्या वह जीरो ग्रैविटी यानी शून्य गुरुत्वाकर्षण में खुद को तेज साबित कर सकेंगे?

इस सवाल का जवाब मिल गया है. जी हां उसैन बोल्ट ने शून्य गुरुत्वाकर्षण में रेस भी लगाई और उसे जीता भी. बुधवार को ओलिंपिक के 8 गोल्ड मेडल अपने नाम करने वाले उसैन बोल्ट एयरबस के जीरो जी प्लेन में सवार हुए थे. इस प्लेन में जीरो ग्रैविटी यानी शून्य गुरुत्वाकर्षण का माहौल बनाया गया था.

Advertisement

इस प्लेन पर बोल्ट ने अपने 2 साथियों के साथ रेस लगाई. शुरू में उसैन बोल्ट जीरो ग्रैविटी यानी शून्य गुरुत्वाकर्षण में अपने पैर संभाल नहीं सके और गिरते-हवा में तैरते हुए आगे बढ़े, हालांकि अंत में उन्होंने आसानी से रेस जीत ली.

इस रेस में बोल्ट को फ्रेंच एस्ट्रोनॉट जिन फ्रांसिस क्लेरवॉय और Novespace के सीईओ और फ्रेंच डिजाइनर ओकटेव डे गोल्ले ने चुनौती देने की कोशिश की थी.

आपको बता दें कि इस जीत के बाद उसैन बोल्ट ने शैंपेन की बोटल के साथ अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में सेलिब्रेट किया. यह आम शैंपेन नहीं थी, इस शैंपेन की बोतल को विशेष रूप से स्पेस में जीरो ग्रैविटी में पीने के लिए डिजाइन किया गया है. इस बोतल को ओकटेव डे गोल्ले ने डिजाइन किया है.

बोल्ट ने रॉयटर्स को बताया कि रेस के शुरुआती क्षणों में उन्हें पता ही नहीं चला कि आखिर हो क्या रहा है. बोल्ट के अनुसार यह काफी क्रेजी रेस थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement