राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा आदेश, नहीं देने होंगे एयर स्ट्राइक के सबूत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एयर स्ट्राइक पर ओबामा प्रशासन के आदेश खत्म करते हुए कहा कि अब अधिकारियों को हवाई हमलों के सबूत नहीं देने होंगे.

Advertisement
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

aajtak.in

  • वॉशिंगटन,
  • 07 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

एक ओर जहां एयर स्ट्राइक के सबूतों की मांग को लेकर भारत में सियासी घमासान जारी है. वहीं, अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने अधिकारियों को एयर स्ट्राइक के सबूत नहीं देने का आदेश दिया है. ट्रंप के नए आदेश के मुताबिक अब अमेरिकी खुफिया अधिकारियों को एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकवादियों, नागरिकों की संख्या को सार्वजनिक करने की जरूरत नहीं होगी. 

Advertisement

बता दें कि हाल ही में 14 फरवरी को भारत के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए. इसी हमले की जवाबी कार्रवाई में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान सीमा में घुसकर आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर 200-300 आतंकी को मार गिराया था.  

क्या था ओबामा का आदेश?

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप के आदेश के बाद ओबामा शासन का वह आदेश खत्म हो गया है, जिसके अनुसार अधिकारियों को हर साल हमलों की संख्या और इन हमलों में मारे गए युद्धक और गैर-युद्धक मौतों की जानकारी देनी होती थी.

ट्रंप के नए आदेश का मकसद

व्हाइट हाउस का कहना है कि इस आदेश का मकसद अमेरिकी एयर स्ट्राइक्स के कारण हुई मौतों के बारे में पारदर्शिता घटाना नहीं है.

वहीं, सीएनएन से बातचीत में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के एक प्रवक्ता ने बताया कि अमेरिकी सरकार सशस्त्र संघर्ष के कानून के तहत जितना संभव हो सके नागरिक मौतों को कम करने और आर्मी ऑपरेशन्स के दौरान अगर दुर्भाग्यवश ऐसा होता है, तो इसके लिए जिम्मेदारी स्वीकार करने का अपना दायित्व निभाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. प्रशासन ने कहा कि सरकार अनावश्यक रिपोर्टिंग करने की जरूरत को समाप्त करके प्रक्रिया को सही ढंग से करने की मंशा से यह कदम उठा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement