चीन में सही डस्टबिन में कूड़ा डालने पर दिए जा रहे हैं अंडे और दूसरे उपहार

स्वच्छ चीन अभियान को गति देने के लिए अनोखी तरकीब अपनाई गई है. सही डस्टबिन में सही कचरा डालने पर नागरिकों को उपहार दिए जा रहे हैं.

Advertisement
चीन में सही डस्टबिन में सही कचरा डालने पर मिल रहा उपहार चीन में सही डस्टबिन में सही कचरा डालने पर मिल रहा उपहार

aajtak.in

  • बीजिंग,
  • 19 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान की तर्ज पर 2017 में पड़ोसी देश चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने स्वच्छ चीन अभियान की शुरुआत की थी. स्वच्छ चीन अभियान को गति देने के लिए अनोखी तरकीब अपनाई गई है. सही डस्टबिन में सही कचरा डालने पर नागरिकों को उपहार दिया जा रहा है.

बीजिंग के जीचेंग जिले ने यह अनोखी पहल अपनाई है. जिले के यार्ड एक शिनफेंग स्ट्रीट में स्मार्ट डस्टबिन लगाए गए हैं. इन डस्टबिन के समीप कैमरे लगाए गए हैं, जो चेहरे को स्कैन करने पर ही खुलते हैं. कूड़ा निस्तारण की इस प्रक्रिया में क्यूआर कोड युक्त विशेष प्रकार के थैले का उपयोग किया जा रहा है.

Advertisement

सही कूड़ेदान में कूड़ा निस्तारित करने वाले लोगों को रिवार्ड प्वाइंट के आधार पर पुरस्कृत भी किया जा रहा है. सही कूड़ा निस्तारण करने वाले को थैले पर अंकित क्यूआर कोड से आवासीय पता ट्रेस कर सीधे घर पर पुरस्कार पहुंचाया जा रहा है. प्वाइंट के आधार पर पुरस्कार के रूप में अंडे, नमक, ट्वायलेट रोल्स, डिटर्जेंट या बच्चों के लिए इरेजर आदि प्रदान किए जा रहे हैं.

खबरों के अनुसार इसके लिए लोगों को एक एप डाउनलोड कर पंजीकरण कराना होता है. पंजीकरण के बाद विशेष प्रकार के बैग खरीदने होते हैं, जिनकी कीमत 30 युआन है. बैग पर अंकित क्यूआर कोड कचरा डालने वाले व्यक्ति का आवासीय पता ट्रेस करने में सहायक होते हैं.

यदि कूड़ा डालने वाला व्यक्ति गलत डस्टबिन में गलत कचरे का बैग डालता है, तो प्रत्येक गुरुवार को ऐसे लोगों को कूड़ा निस्तारण कैसे करें, इसकी जानकारी दी जाती है.

Advertisement

चीनी मीडिया के अनुसार इस तरह के अभियान की शुरुआत 2006 में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में की गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement