Super 30 वाले आनंद कुमार को मिला UAE का गोल्डन वीजा! क्या है इसमें खास?

यूएई का गोल्डन वीजा एक खास तरह का वीजा होता है जो अब तक केवल कुछेक बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और स्पोर्ट्स आइकन को मिला है. ऐसे में आनंद कुमार को यह वीजा मिलना बेहद अहम माना जा रहा है. इस वीजा के तहत धारक को बहुत सारी सुविधाएं मिलती हैं.

Advertisement
आनंद कुमार को यूएई के गोल्डन वीजा से सम्मानित किया गया है (Photo-@teacheranand/X) आनंद कुमार को यूएई के गोल्डन वीजा से सम्मानित किया गया है (Photo-@teacheranand/X)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की सरकार ने Super 30 के फाउंडर आनंद कुमार को गोल्डन वीजा देने की मंजूरी दे दी है. अब आनंद कुमार उन कुछेक भारतीयों में शामिल हो गए हैं जिन्हें UAE की वीजा मिला है.

आनंद कुमार गणित के एक शिक्षक हैं जिन्हें पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है. भारत स्थित यूएई के दूतावास में गोल्डन वीजा के लिए उनका नॉमिनेशन हुआ था और मंगलवार के दिन उन्हें ये वीजा मिल गया है. गोल्डन वीजा की शुरुआत यूएई ने साल 2019 में की थी. जिन लोगों को यह वीजा मिलता है को यूएई में लंबे समय तक निवास कर सकते हैं और वहां रहकर पढ़ाई और काम कर सकते हैं.

Advertisement

गोल्डन वीजा मिलने पर क्या बोले आनंद कुमार?

आनंद कुमार ने यूएई का वीजा मिलने पर खुशी जताते हुए यूएई की सरकार को धन्यवाद दिया है. उन्होंने एक्स पर किए गए एक ट्वीट में लिखा, 'मेरे जैसे साधारण शिक्षक के लिए गोल्डन वीजा का सम्मान मिलना और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज, स्पोर्ट्स आइकन की लिस्ट में शामिल होना अच्छी फीलिंग है. इस सम्मान के लिए मुझे नॉमिनेट करने की खातिर यूएई सरकार का शुक्रिया.'

आनंद कुमार को यूएई का गोल्डन वीजा मिलना बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि अब तक यह बॉलीवुड स्टार्स और स्पोर्ट्स आइकन को ही मिलता रहा है जिनमें सानिया मिर्जा, शाहरुख खान, संजय दत्त, उर्वशी रौतेला और कृति सैनन जैसे लोगों का नाम शामिल है. उर्वशी रौतेला को साल 2021 में गोल्डन वीजा मिला था जिसके साथ ही वो ये सम्मान पाने वाली पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस बन गई थीं.

Advertisement

आनंद कुमार ने साल 2002 में अपने सुपर 30 कार्यक्रम की शुरुआत बिहार की राजधानी पटना में की थी. वो JEE-Main, JEE-Advanced जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे गरीब बच्चों को पढ़ाने के लिए जाने जाते हैं. पिछले साल आनंद कुमार को भारत का चौथा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान पद्मश्री मिला था. 

क्या है यूएई का गोल्डन वीजा?

यूएई का गोल्डन वीजा विदेशी टैलेंट्स जिसमें उद्यमी, वैज्ञानिक, तेज दिमाग वाले स्टूडेंट्स को दिया जाता है ताकि वो यूएई में आकर रह सकें और अपनी पढ़ाई या काम कर सकें. इस दौरान उन्हें विशेष तरह की सुविधाएं भी मिलती हैं.

गोल्डन वीजा लंबी अवधि का रिन्यू किया जाने वाले रेजिडेंस वीजा है जो कि 10 सालों तक वैध रहता है. गोल्डन वीजा धारियों का अपने बिजनेस पर पूरा अधिकार होता है. यूएई ने यह वीजा इसलिए जारी किया ताकि विदेशी निवेशकों और अपने क्षेत्र के धुरंधरों को यूएई में आकर्षित किया जा सके.

गोल्डन वीजा वाले लोग यूएई में रहकर वहां की शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.  वीजा धारी अपने पार्टनर (पति/ पत्नी), बच्चों और परिवार वालों को भी रेजिडेंस वीजा पर यूएई ले जा सकते हैं.

इसका हालिया उदाहरण उर्वशी रौतेला के गोल्डन वीजा मामले में देखने को मिला है. अब गोल्डन वीजा के जरिए उर्वशी के पूरे परिवार को यूएई का गोल्डन वीजा रेजिडेंसी मिला है जिसके तहत वो यूएई में जाकर रह सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement