ऑस्ट्रेलिया में शिव-विष्णु मंदिर का होगा कायाकल्प, सरकार ने दिए 1 करोड़

ऑस्ट्रेलिया में स्थानीय विक्टोरिया सरकार ने यहां के श्री शिव विष्णु मंदिर के अपग्रेड करने के लिए करीब 1 करोड़ रुपये की धनराशि देने का ऐलान किया.

Advertisement
श्री शिव-विष्णु मंदिर (फाइल फोटो) श्री शिव-विष्णु मंदिर (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:56 AM IST

देश के बाहर स्थित मंदिरों के दिन बहुरने लगे हैं. पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू आधी में एक मंदिर की आधारशिला रखी और अब ऑस्ट्रेलिया में एक मंदिर का कायाकल्प करने के लिए स्थानीय सरकार ने पैसे देने की घोषणा की है.

ऑस्ट्रेलिया में हिंदू धर्म के तेजी से बढ़ते धर्मों में से एक के तौर पर उभरने के साथ ही स्थानीय विक्टोरिया सरकार ने यहां के श्री शिव-विष्णु मंदिर को अपग्रेड करने के लिए शुक्रवार को 160,000 डॉलर ( करीब 1 करोड़ रुपये) की धनराशि देने का ऐलान किया.

Advertisement

कल्चर एंड हेरिटेज सेंटर को श्री शिव-विष्णु मंदिर के तौर पर भी जाना जाता है. इसे वर्ष 1994 में मंदिर का दर्जा दिया गया था. इसे दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा हिंदू मंदिर भी माना जाता है.

विक्टोरिया में बहुसंस्कृति मामलों के मंत्री रोबिन स्कॉट ने शुक्रवार को मंदिर की यात्रा करते हुए कहा कि सरकार हिंदू सोसाइटी ऑफ विक्टोरिया को 160,000 डॉलर ( करीब 1 करोड़ रुपये) से ज्यादा की धनराशि कल्चरल एंड हेरिटेज सेंटर के उन्नयन के लिए देगी.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समग्र समाज को बढ़ावा देने के लिए उत्सुक है, जहां विक्टोरिया का हर नागरिक अपनी विरासत के दायरे में रहकर अपनी संस्कृति और परंपरा का संरक्षण कर सके और उसे साझा कर सके.

लेबर पार्टी की सरकार की ओर से दिए गए कोष से सेंटर के वाहन मार्ग और प्रवेश द्वार का उन्नयन किया जाएगा. स्कॉट ने कहा कि श्री शिव- विष्णु मंदिर के उन्नयन से हमारे हिंदू समुदाय को करुणा, निस्वार्थता, सद्भाव, सहिष्णुता और सम्मान के मूल्यों को स्थापित करने और साझा करने में मदद मिलेगी.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में हिंदू धर्म तेजी से लोकप्रिय होता जा रहा है. पिछले एक दशक में दक्षिण एशिया से आए लोगों के कारण हिंदू धर्म फैल रहा है. वर्ष 2016 की जनगणना के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में 4,40,000 हिंदू रहते हैं, और 2006 से हिंदू आबादी में 1.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement